
नई दिल्ली: एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ के ट्रेलर को रिलीज हुए आज पांच दिन हो गए हैं. पांच दिनों में ही इस फिल्म के ट्रेलर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
FollowBreaking the internet!!!!!! #Baahubali2
प्रभास स्टारर इस फिल्म ने अब एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्ममेकर करण जौहर ने एक ट्वीट के जरिए ये दावा किया है कि फिल्म को अब तक (तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में) 85 मिलीयन बार देखा जा चुका है. यानि करीब 8 करोड़ 50 लाख बार.
यहां देखें ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ का हिंदी ट्रेलर…
करण ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें ‘बाहुबली 2’ के ट्रेलर के बनाए रिकॉर्ड की जानकारी लिखी है. करण के ट्वीट में यह भी दावा किया गया है कि इस फिल्म के ट्रेलर को किसी भी भारतीय फिल्म के ट्रेलर से ज्यादा बार देखा गया है.
FollowHISTORIC!!!! The craze of #Baahubali2trailer
‘बाहुबली 2’ का ट्रेलर रिलीज के 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर भी है. करण के दावे के मुताबिक ‘बाहुबली 2’ के ट्रेलर को शुरुआती 24 घंटो में 5 करोड़ बार देखा गया था.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates








0 comments: