21 रोचक तथ्य : दुनिया रोचक और मजेदार तथ्यों से भरी हुई हैं आइए पढ़ते हैं कुछ रोचक तथ्य:
21 रोचक तथ्य
1. भेड़ फोटो मे एक दूसरे को पहचान सकती हैं.
2. मरने के बाद भी आदमी के रोगंटे खडे़ हो सकते हैं.
3. स्पेन के राष्ट्रगान मे कोई शब्द ही नही हैं.
4. किसी की कसम खाना एक तरह का Painkiller हैं, जिससे Endrophine हार्मोन release होता हैं.
5. बहरे आदमी सपनों मे भी इशारो की भाषा मे बात करते हैं.
6. केवल Female मच्छर ही खून पीते है, जबकि Male मच्छर शाकाहारी होते हैं.
7. इंसान अपनी जिन्दगी के छ: साल सिर्फ सपने देखने मे बिता देता हैं.
8. बाँस 24 घंटो में 3 फुट तक बढ़ सकता हैं.
9. बहुत सारी गाज़र खाने से आपका रंग Orange हो जाएगा.
10. धरती पर चींटियों का बोझ 1 billion tons हैं.
11. Milton Hershey ने अपने एक मिनट के बिजनेस के लिए Titanic जहाज में रिजर्वेशन कैंसल कर दी थी.
12. हर साल शीशे से टकराने से 1 बिलियन पक्षी मरते हैं.
13. जापान में परमाणु धमाके के बाद वहां पर बिना कानों वाले खरगोश पैदा हुए.
14. ‘LISTEN‘ शब्द में भी वही letter हैं, जो ‘SILENT‘ में हैं.
15. 1980 मे 2.5 G.B. की Disk Drive का आकार एक फ्रिज के बराबर था और उसकी कीमत 40,000$.
16. दुनिया में हर रोज 15 बिलियन सिगरेट पी जाती हैं.
17. एक पौंड मक्खन बनाने के लिए 30 कप दूध की जरुरत पड़ती हैं.
18. अमेरिका में हर रोज 2 करोड़ मुर्गे खाए जाते हैं.
19. UK मे यदि आप 100वाँ जन्मदिन मनाते हैं तो आपको महारानी की तरफ से एक Card मिलेगा.
20. जब आप मरोगे, तो आपके सुनने की क्षमता अंत तक रहेगी.
21. 12/12/12, आपकी जिंदगी में आखिरी बार दोहराई गई Date हैं.
0 comments: