loading...

27 Facts in Hindi | 27 तथ्य हिंदी में -12

दुनिया रोचक और मजेदार तथ्यों से भरी हुई हैं आइए जानते हैं “ 27 Facts in Hindi ”.

27 Facts in Hindi
रोचक तथ्य हिंदी में

1. अब तक की सबसे बड़ी novel ‘In Search of Lost Time‘ 4,211 पेजों की हैं, जिसमें 1,200,000 शब्द हैं.
2. हर रोज 100,000 से ज्यादा .com डोमेन (domain) online रजिस्टर किए जाते हैं.
3.आप ये जानकर हैरान होंगे कि कुत्ते, बिल्ली , गाय और अन्य जानवर भी इंसानो की तरह आत्महत्या (suicide) करते देखे गए हैं.
4. बेलारूस (Belarus) में Public place पर चिल्लाना गैरकानूनी हैं.
5. 193,000,000 डॉलर कमाने वाली फिल्म ‘Paranormal Activity” को बनाने में $15,000 से भी कम डॉलर खर्च हुए थे.
6. डॉलफिन मछली खुद को शीशे में पहचान सकती हैं.
7. Heroin Drugs, को खांसी की दवाई बताकर बेचा जाता था.
8. मंगल ग्रह पर सूर्यास्त के समय आकाश नीले रंग का दिखाई देता हैं.
9. Titanoboa, 600 लाख साल पहले पाया गया अब तक का सबसे बड़ा, सबसे भारी और लम्बा सांप हैं.
10. अमेरिका का पहला नौकर रखने वाला व्यक्ति अश्वेत था.
11. सबसे ज्यादा जीने वाले जुँडवा लोगो की उम्र 62 वर्ष थी.
12. ‘Finding Nemo‘ अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली DVD हैं.
13. Japan में 50 लाख से ज्यादा Vending Machine हैं.
14. इस बात के ज्यादा चांस हैं, कि आपकी मौत बाथरूम में फिसलने या बिजली गिरने से होगी ना कि आतंकवाद से।
15. 1908 के London Olympics में रूस की टीम 12 दिन लेट आई थी क्योकिं वे तब तक Gergorian कलेंडर का प्रयोग नही करते थे.
16. लगभग अमेरिकी हर 4 साल के बाद अपनी जाॅब बदल लेते हैं.
17. बिल गेट्स ने अब तक Vaccine और अच्छी स्वास्थय सेवाओं द्वारा लगभग 60 लाख लोगो की जान बचाई हैं.
18. कंप्यूटर गेम ‘Grand theft Auto V‘(GTA) ने अपनी पहले दिन की बिक्री में $800 Million डॉलर कमाए थे.
19. एक कार लगभग 30,000 पुर्जों से मिलकर बनती हैं.
20. 2009 में ऊरूगवे ऐसा पहला देश बना, जिसने अपने स्कूली छात्रों को फ्री में laptop और WiFi उपलब्ध कराया.
21. पहला “Webcam” कैमब्रिज मे बनाया गया था, वो भी सिर्फ चाय के पतीले पर ध्यान रखने के लिए।
22. ब्रिटेन की 70% जमीन पर वहां की केवल 1% आबादी का कब्जा हैं.
23. पूरे लंदन शहर में केवल एक “STOP” संकेत हैं.
24. एक अमेरिकी व्यक्ति एक दिन में औसतन 16,000 Advertisement देखता हैं.
25. Microsoft के सभी Product से ज्यादा बिक्री तो अकेले Apple iPhone की होती हैं.
26. Ducati, Buggati, Lamborghini, Audi और Porsche ये सभी Volkswagen द्वारा खरीदी गई हैं.
27. क्लीनोमेनिया (‘Clinomania’) वह बीमारी हैं, जिसमें आपका मन पूरा दिन बेड पर पड़े रहने को करता हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: