loading...

योगासन की मदद से दूर करें कंधों की जकड़न और थकान...

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए जरूर करें ये एक्सरसाइज
 अॉफिस के काम और दिन भर की भागदौड़ में शाम के समय कंधे की जकड़न और थकान से अगर आप भी परेशान हैं तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान योगासन आपकी मदद कर सकते हैं। जिससे आपकों इस दिक्कत से छुटकारा मिल सकता है।आज हम आपको कुछ आसान सी एक्सरसाइज के बारे में बता रहें हैं।
woman-in-gray-shirt-with-pain-in-neck
पैरों को मोड़कर बैठ जाए और अपनी हथेलियों को अपने कंधो पर रखें और फिर अपने कंधो को क्लॉक वाइज और एंटी-क्लॉक वाइज दोनों दिशा में घुमाएं। दोनों कंधो को घुमाते समय कोशिश करें कि आपके कोहनी एक दूसरे को टच करे।ऐसा करने से कंधों की परेशानी से निजात मिल सकती है।41-face-yoga-method-relive-shoulder-pain-2
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: