शिमला: हिमाचल प्रदेश में पले-बढ़े मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने शिमला में घर खरीदकर अपनी मां को उपहार में दिया है. खेर ने बताया कि वह हमेशा शिमला में घर खरीदना चाहते थे क्योंकि उन्होंने अपना बचपन यहीं गुजारा है.
अभिनेता ने यह खुशखबरी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों और फॉलोवर्स के लिए एक वीडियो शेयर करते हुए बताई
अपनी भावनाएं साझा करते हुए अभिनेता ने वीडियो क्लिप में कहा है, ‘‘मेरे पिताजी वन विभाग में यहां क्लर्क थे. हमारी पूरी जिंदगी सरकारी क्वार्टर और किराए के मकान में गुजरी और कुछ वजहों से मैं यहां घर नहीं खरीद पाया.’’
अभिनेता ने कहा, ‘‘आज मुझे शिमला आना पड़ा है. मैंने यहां छोटा सा एक घर खरीदा है जो कि मैं अपनी मां को भेंट करना चाहता हूं. वह बहुत खुश हैं. कल से उनकी आंखों में खुशी के आंसू हैं. उन्होंने कहा कि यह सबसे सुंदर चीज है जो अब तक उनकी जिंदगी में हुई. काश, मेरे पिताजी आज जीवित होते.’’
खेर का जन्म साल 1955 में शिमला में कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था.
0 comments: