
मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा है कि उनकी आनेवाली फिल्म ‘पद्मावती’ लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है. हाल ही में हुई दो अलग घटनाओं में इस फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की गई थी.
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस पीरियड फिल्म को कुछ समूहों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. संबंधित समूह ने फिल्मनिर्माता पर हमला किया और फिल्म के सेट को भी तोड़ दिया. विरोध कर रहे समूहों का आरोप है कि पद्मावती के चित्रण में इतिहास के साथ छेड़-छाड़ की गई है.
शुक्रवार को एक अवार्ड समारोह से इतर शाहिद कपूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा प्रयास फिल्म को आसानी से शूट करना है और हम आशा करते हैं कि जब यह फिल्म रिलीज होगी तो लोग इसे निष्पक्ष तरीके से देखेंगे और वह कहेंगे कि इसमें वही बात है जो वह देखना चाहते हैं. संजय सर लोगों की भावनाओं को ध्यान में रख रहे हैं. हम कुछ भी ऐसा नहीं करेंगे जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो.
उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरा साल पद्मावती को समर्पित है. मैं आश्वस्त हूं कि हम लोग इस फिल्म को पूरा करेंगे और इसी साल लाएंगे.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: