loading...

योगी से इतनी नफरत की गायों की तुलना कर दी कंडोम से, ये है वामपंथियों की मानसिकता



जब से योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तभी से सारा मीडिया उनकी हर छोटी से छोटी बात को भी कवर कर रहा है. इसी कड़ी में कल मुख्यमंत्री गोरखपुर के दौरे पर थे. योगी जी गोरखपुर के गोरक्षा पीठ में गौशाला में पहुंचे तो वहां की कवरेज के दौरान एक पत्रकार ने योगी जी से गौमाता के प्रेम को लेकर एक ट्वीट किया. 

उन्होंने बताया की गोरक्षा पीठ में 350 से ज्यादा गायें हैं. योगी जी जैसे ही गौशाला पहुंचे तो उनके कदमो की आहट भर से छोटे छोटे बछड़े और गायें उनकी और दौड़ी चली आईं.


उस पत्रकार के इस ट्वीट को लेकर उसे सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब ट्रोल किया. दोगले हिन्दू और भाजपा विरोधी के आर के ने तो उस पत्रकार को पत्रकार मानने से ही मना कर दिया . उसने उसे योगी जी का भक्त और चाटुकार तक कह दिया. 

इतना ही नहीं एक और बहुत बड़ी हिन्दू विरोधी वामपंथी नेता कविता कृष्णन ने ट्वीट कर उस पत्रकार की गौरक्षा पीठ में गाँयों की बात की तुलना जेएनयू विवाद से जोड़ते हुए बहुत ही शर्मनाक बात कर डाली. उन्होंने कहा कंडोम की गिनती करने से अच्छा है गाय की गिनती करना जो की भगवा धारी के भक्त ने की.

 आपको बता दें ये वही वामपंथी हैं जो देशविरोधी और भारत विरोधी संस्कृति विभाग के अड्डे जेएनयू से निकले हुए हैं. इन्हें हर बात में हिन्दू विरोध ही नजर आता है. हिन्दू और हिन्दुस्तान के विरोध के चक्कर में यह हर कहीं कंडोम और उससे जुडी घटिया गतिविधियों को देखते हैं. 

इनकी मानसिकता का स्तर ही ऐसा है. हर मुद्दे पर देश और संस्कृति का विरोध करना ही यह अपना अधिकार और आजादी समझते हैं. जिसके लिए इन्हें कई बार देशभक्त लोगों की फटकार और लताड़ का शिकार होना पड़ता है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: