
मुंबई। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'टाईगर जिंदा है' 2017 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रिया में शुरु हो चुकी है और सलमान खान- कैटरीना कैफ ने भी टीम को ज्वॉइन कर लिया है।
निर्देशक ने कई अलग अलग देशों की खूबसूरती को पर्दे पर लाने की ठानी है। खास बात यह है कि टाईगर जिंदा है कि पूरी शूटिंग विदेश में ही होगी। फिलहाल शूटिंग ऑस्ट्रिया में हो रही है, इसके बाद 'टाईगर ज़िंदा है' की शूटिंग यूएई और अबू ढ़ाबी में की जाएगी।
लेकिन खास बात यह है कि इनमें से कई लोकेशन जीरो डिग्री तापमान वाले भी होंगे। यानि की कड़कड़ाती ठंड में सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ शूट करने वाले हैं। टाईगर जिंदा है कि शूटिंग ऑस्ट्रिया में शुरु हो चुकी है।
वहां फिल्म के एक गाने और एक्शन सीन्स शूट किये जाएंगे। सलमान खान- कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाईगर ज़िंदा है' की शूटिंग यूएई और अबू ढ़ाबी में भी की जाएगी। फिल्म की पूरी शूटिंग होगी विदेश में।
इसके लिए टीम ने कई अलग अलग देशों में लोकेशन ढ़ूंढ़े हैं, जिसे बॉलीवुड में ज्यादा नहीं देखा गया है। एक सीन में सलमान खान ऑस्ट्रिया के बर्फ से ढ़ंके जंगल में भेड़ियों के साथ लड़ते नजर आएंगे।
इस सीन के लिए फिल्म की टीम काफी तैयारी कर रही है। भेड़ियों को प्रॉपर ट्रेनिंग दी जा रही है.. इसे शूट करने के लिए इंटरनेश्नल क्रू को शामिल किया गया है। साथ ही शूटिंग के समय भी सारी सुरक्षा बरती जाएगी।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: