loading...

गैर कानूनी बूचड़खाने बंद किये जाते रहेंगे, चाहे कोई कुछ भी कहे, कितना भी मातम मनाये : संबित पात्रा



बीजेपी ने साफ़ कर दिया है 
मीडिया और बुद्धिजीवी चाहे जितना मातम मनाये, टुंडे कबाब के लिए कितनी भी छाती कुटे पर अब यूपी में सरकार और कानून का ही राज चलेगा 

बता दें की यूपी में गैर क़ानूनी बूचड़खाने बंद करने के आदेश स्वयं सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में दिए थे 
तब अखिलेश यादव की सरकार थी 
पर वोटबैंक और तुष्टिकरण वाली सरकार ने कोई कारवाही नहीं की, और गैर क़ानूनी कत्लखाने चलने दिए 

योगी सरकार ने अबतक 600 से अधिक गैर क़ानूनी कत्लखाने बंद करवाये है 
और इसके बाद मीडिया और अन्य छेत्रों के सेक्युलर तत्व मातम मानाने लगे, इन लोगों ने तो टुंडे कबाब को राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश की, वैसे ये नाकाम रहे 

 अब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इन समाज और देश विरोधी सेक्युलर तत्वों के जले पर नमक के साथ मिर्च अलग से छिडक दिया है, और रगड़ा भी है 

संबित पात्रा ने कहा है की, यूपी में गैर क़ानूनी कत्लखाने बंद किये जा रहे है, और ये बंद किये जाते रहेंगे चाहे कोई कितना भी शोर मचाये कितना भी मातम मनाये 
बीजेपी के राज में कानून का पालन होगा, कानून का उलंघन कर तुष्टिकरण के लिए गैर क़ानूनी कत्लखाने नहीं चलने दिए जायेंगे 

अब तक कई कत्लखाने बंद किये जा चुके है, और आगे भी  बंद किये जाते रहेंगे, चाहे जिसकी जितनी भी आपत्ति हो, गैर क़ानूनी चीजें बंद होंगी ही 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: