
इफ्तार वाला मुख्यमंत्री गया अब भारतीय संस्कृति के सम्मान वाला मुख्यमंत्री आया है
नवरात्री की शुरुवात हो चुकी है
और इतने साल में पहली बार यूपी में कोई हिन्दू मुख्यमंत्री बना है, अन्यथा तुष्टिकरण वाले तो हिन्दू लगते ही नहीं थे, और न ही थे
नवरात्री की शुरुवात हो चुकी है, और नाथ सन्यासी यानि योगी जी का व्रत नवरात्री के दूसरे दिन से शुरू होगा, यानि कल से
और इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास में शक्ति पूजा की जाएगी
उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा की मुख्यमंत्री आवास में इस तरह नवरात्री की पूजा की जाएगी
सच में अब भारतीय संस्कृति को सम्मान मिल रहा है
और ये हर भारतीय के लिए गर्व और हर्ष दोनों का विषय है
बता दें की योगी जी 8 दिनों तक व्रत करेंगे और वो इसके साथ साथ काम भी करेंगे
पहली बार योगी जी गोरखपुर के बाहर रहेंगे नवरात्रों में और इस बार मुख्यमंत्री आवास भी भगवा हो गया
0 comments: