
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन गर्दन में खिंचाव के चलते दर्द से फिर जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह तकलीफ युवावस्था के दिनों में फिल्मों में किए गए स्टंट का परिणाम है।
74 वर्षीय बिग बी शनिवार को अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता के अंतिम संस्कार के दौरान नेक ब्रेस पहने हुए देखे गए थे।
उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, "कई लोगों ने गर्दन पर ब्रेस के साथ मेरी तस्वीरें देखकर हैरानी जाहिर की या उपचार के लिए सुझाया दिए। यह "डॉन" और उस दौर की कई अन्य फिल्मों में किए गए एक्शन दृश्यों की वजह से है।
इन दृश्यों को करते वक्त कुछ गड़बड़ियां हो गई थीं।" अमिताभ ने कहा कि उस समय मारधाड़ से भरपूर दृश्यों की शूटिंग के दौरान सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था नहीं थी।
हम रियल स्टंट करते थे। उनसे चोट लगने का ज्यादा खतरा होता था। हम ऊंचाई से बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कूदते थे।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: