loading...

हो सकता है खतरा कैल्सियम की ठोस परत से दिल का दौरा पड़ने का, जानिए कैसे...

Image result for कैल्सियम की ठोस परत से दिल का दौरा पड़ने का खतरा ज्यादा
  धमनियों में कैल्सियम की कड़ी परत जम जाने से दिल का दौरा पड़ने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है. एक नये अध्ययन में ये चेताया गया है. अमेरिका के इंटरमाउंटेन मेडिकल सेंटर हार्ट इंस्टीट्यूट के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि हल्की परत के टूटने और इस कारण दिल का दौरा पड़ने की आशंका से जुड़ा विचार गलत हो सकता है.
धमनियों में कैल्सियम की परत जम जाने से वे संकरी और कठोर हो जाती हैं और इसी कारण एथ्रोस्क्लेरोसिस नामक बीमारी होती है. संस्थान के ब्रेंट मुलेस्टीन ने कहा, ‘‘हम पहले ऐसा मानते थे कि हल्की परत के टूटने और दिल के दौरा का कारक बनने की आशंका अधिक होती है लेकिन हमारे ताजा अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि कठोर परत के कारण हृदय रोग की आशंका अधिक हो जाती है.’’

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: