मुंबई। कृतिका कामरा टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं, लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने हमेशा खुद को एक्सक्लूसिव ही रखा है। उनके पास लगातार कई शोज करने के आॅफर आते हैं, लेकिन वो चुनिंदा किरदार ही निभाती हैं। अब तक उन्होंने जितने भी किरदार निभाये हैं, उनमें ऐसी महिला पात्र अधिक हैं, जो बेचारी नहीं हैं।
ऐसे में उन्होंने चंद्रकांता बनने का निर्णय क्यों लिया? इस बारे में कृतिका कहती हैं कि यह लोग गलत मान बैठे हैं कि एपिक शोज की महिला पात्र बेचारी होती है। वह स्पष्ट करती हैं कि चंद्रकांता बेचारी नहीं हैं। कृतिका का मानना है कि वो हमेशा उन किरदारों को तवज्जो देती हैं, जिसमें महिला पात्र के पास पॉवर हो। वह यह भी स्पष्ट करती हैं कि चंद्रकांता ब्यूटी विद ब्रेन वाला किरदार है। इसलिए उन्होंने इसे हां कहा। वर्ना, अगर चंद्रकांता को शो में सिर्फ हेवी कॉस्टयूम पहनना और सुंदर दिखना होता तो वह कभी शो का हिस्सा नहीं बनतीं।
कृतिका स्वीकारती हैं कि हां, जब मुझे निखिल सर ने यह रोल आॅफर किया तो मेरा रिएक्शन यह था कि मैं क्यों, मैं कैसे। क्या वह मेरी दुनिया की स्टोरी है, लेकिन बाद में मुझे लगा कि यह एक चैलेंजिंग किरदार है। मुझे करना ही चाहिए। कृतिका इस शो को हिंदी की फैंटेसी शोज में से एक मानती हैं और जब वह छोटी थीं तो चंद्रकांता शो देखती भी थीं।
इस शो को करने के दौरान उन्होंने पिछले चंद्रकांता का कोई भी एपिसोड नहीं देखा, ताकि वो शिखा स्वरूप की नकल ना करें और अब वह खुश हैं कि लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं और चंद्रकांता के रूप में अपनी यूनिक पहचान बनाने में कामयाब हो पायेंगी।
0 comments: