
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर कर गिन्नी चतरथ को अपनी वाइफ बताया है। रिपोर्ट्स के अनुसार गिन्नी और कपिल एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं। कॉलेज में होने वाले प्रोग्राम में दोनों भाग लेते थे।
एक बातचीत में कपिल के भाई अशोक शर्मा ने गिन्नी के बारे में बताया था कि उनका असली नाम भवनीत है और वे जालंधर की रहने वाली हैं। कपिल-गिन्नी एक शो के दौरान करीब आए थे। अशोक ने यह भी बताया था कि गिन्नी कपिल के साथ पंजाबी कॉमेडी शो 'हंसबलिए' में दिखाई दे चुकी हैं।
कहा जाता है कि इसी शो के सेट पर उनका अफेयर शुरू हुआ। गिन्नी ने कपिल के साथ अपने रिलेशनशिप को 2013 में ऑफिशियल कर दिया था। हालांकि, इसे ज्यादातर लोगों ने नोटिस नहीं किया। एक फ्रेंड से चैटिंग के दौरान भवनीत ने माना था कि वे कपिल को डेट कर रही हैं।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: