
बीजेपी विरोध में कांग्रेस का ये काम हो गया है की
कांग्रेस हर अच्छे काम के विरोध में आ चुकी है, यहाँ तक की कांग्रेस ने पत्थरबाजों तक का समर्थन कर दिया
और भारतीय सेना का विरोध, आज कांग्रेस हर भारत और हिन्दू विरोध की घटनाओं में दिखाई पड़ती है
जिस से साफ़ होता है की, कांग्रेस भारत और हिन्दू विरोधी है
आपको 2013 में हुआ मुज़फ्फरनगर दंगा तो याद होगा, ये दंगा इसलिए हुआ था क्योंकि जिहादी तत्वों ने 1 हिन्दू लड़की से छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद ही इतना बड़ा दंगा हुआ
उत्तर प्रदेश में तो जिहादियों के पुरे गैंग बने हुए है, लड़कियों को स्कुल कॉलेज तक जाने में डर लगता है
पिछली सरकारों ने इन अपराधियों को संरक्षण दिया
बीजेपी ने ये मुद्दा चुनाव में उठाया, और एंटी रोमियों दल बनाने का वादा किया, जनता ने बीजेपी को वोट दिया
और बीजेपी अपने घोषणापत्र के मुताबिक ही काम कर रही है, आज लखनऊ में बैठक के बाद पुलिस ने हर जिले के पुलिस प्रमुखों को एंटी रोमियों दल बनाने का निर्देश दे दिया
अब महिला सुरक्षा के इस कदम के भी खिलाफ खड़ी हो गयी कांग्रेस और कांग्रेस ने एक कदम और बढ़ते
हुए, छेड़छाड़ करने वाले अपराधियों का भी समर्थन कर दिया
एक निजी टीवी डिबेट में कांग्रेस के बड़े नेता मणिशंकर अय्यर ने एंटी रोमियों दल बनाने को गुंडागर्दी बता दिया, मणिशंकर ने कहा की "ये योगी और मोदी की गुंडागर्दी है
अब क्या युवकों को लाठी मारोगे"
यानि जो अपराधी महिलाओं से छेड़छाड़ करते है, कांग्रेस उनके समर्थन में है
और जो सरकार इन अपराधियों पर कारवाही करेगी वो सरकार गुंडा हो जाएगी, नेताओं की ऐसी भाषा के कारण ही 403 में से 7 सीट पायी है कांग्रेस
वैसे आपको एक बात बता दें की, मणिशंकर जैसे लोगों की बेटियों से छेड़छाड़ नहीं होती है
अगर इनकी बेटियों से भी छेड़छाड़ हो, तब पता चले इन लोगों को, दूसरों की बेटियों से छेड़छाड़ से इनको जरा भी तकलीफ नहीं होती
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: