loading...

म्यूजियम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी 25 एकड़ जमीन,अगले हफ्ते से काम शुरू

Image may contain: 1 person, text

मणिशंकर अय्यर की बेटी से नहीं होती छेड़छाड़ दूसरों की बेटियों से होती है, इसलिए इनको एंटी रोमियों दल गुंडागर्दी लग अयोध्या में रामायण म्यूजियम के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी 25 एकड़ जमीन ,अगले हफ्ते से काम शुरू ,अखिलेश ने लटकाए रखा प्रोजेक्ट 

भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में अब रामायण म्यूजियम का निर्माण करवाया जायेगा ,इसके यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 एकड़ जमीन दी है , इस म्यूजियम को बनाने की लागत करीब 125 करोड़ रूपये आयेगी।
केंद्र सरकार ने म्यूजियम बनाने लिए 125 करोड़ रूपये बजट पिछली अखिलेश सरकार को ही दिया था मगर अखिलेश यादव ने अपने वोट बैंक की नाराजगी के चलते जमीन नहीं और ये प्रोजेक्ट लटक गया था, इस पैसे की मियाद अप्रैल में समाप्त हो रही थी। 

रामायण म्यूजियम का निर्माण अगले हफ्ते से ही शुरू हो जायेगा,इस म्यूजियम में रामायण से संबंधित सारी जानकारियाँ उपलब्ध रहेंगी।

आइए आपको बताते हैं प्रस्तावित रामायण म्यूजियम की खास बातें...

कितना पैसा खर्च होगा
--------------------------
• 145 करोड़ रुपये फंड अलॉट किए गए हैं रामायण सर्किट के लिए।
• 85 करोड़ रुपये म्यूजियम के लिए दिए गए हैं।
• अयोध्या के विकास पर दो चरणों में 181 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
• रामायण सर्किट के तहत 9 प्रदेशों में 15 केंद्र जोड़े जाएंगे।

ऐसे दिखेगा मर्यादा पुरुषोत्तम का जीवन
म्यूजियम में भगवान राम के जीवन को दर्शाने वाली 10 गैलरी होगी।

राम दरबार
परिसर के बीच में चार मंजिला इमारत में राम दरबार बनाया जाएगा। इस पर राम ध्वज भी होगा।

बाल कांड
इसमें ताड़का का वध और अहिल्या का उद्धार दिखाया जाएगा।

अयोध्या कांड
इसमें कोप भवन होगा और यहां राम को वनवास जाते हुए देख सकेंगे।

इसके अलावा सुंदर कांड, लंका कांड, उत्तर कांड और लव कुश कांड को दिखाने के लिए भी अलग-अलग गैलरी होगी।

म्यूजिम में मनमोहक होगी व्यवस्था
--------------------------------------
• लेजर आधारित ऑडियो-विडियो से रामायण की शिक्षा से भक्तों को अवगत कराया जाएगा।
• बड़े स्क्रीन पर रामायण के श्लोक दिखाई देंगे।
• वॉटर स्क्रीन प्रॉजेक्शन की भी व्यवस्था होगी।
• पर्यटकों की सुविधा के लिए कैफे और सूचना केंद्र की स्थापना होगी। इसमें वाई-फाई की भी सुविधा मिलेगी।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: