loading...

आज दिल्ली आएंगे सीएम योगी, शाह से मिलकर तय करेंगे मंत्रियों के विभाग!

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने दिल्ली जाने वाले हैं. योगी दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाक़ात कर मंत्रियों के विभाग बंटवारे और सूबे में अफसरों की तैनाती पर चर्चा करेंगे. ख़बरों के मुताबिक शाह से मुलाक़ात के बाद ही मंत्रियों को उनके विभाग बांटे जाएंगे.
मोदी से मिलेंगे योगी
बता दें कि योगी के सीएम बनने के बाद ये उनका पहला दिल्ली दौरा है. वे सुबह 8:30 बजे लखनऊ से निकलेंगे और सबसे पहले राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करने जाएंगे. बताया जा रहा है कि योगी संसद भी जा सकते हैं.
पहले ही दिन लिए कई अहम् फैसले
इससे पहले सोमवार को कुर्सी संभालते ही सीएम योगी ने सभी प्रमुख अफसरों को तलब कर प्रदेश की स्थिति का जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण आदेश भी जारी कर दिए. योगी ने सभी अफसरों से 15 दिन के भीतर संपत्ति का ब्यौरा मांगा है. इसके अलावा उन्होंने यूपी पुलिस के डीजीपी जावीद अहमद को तलब कर उनसे 15 दिनों के अंदर बेहतर पुलिसिंग के लिए ब्लूप्रिंट मांगा है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: