तुलसी की पत्तियां सात, काली मिर्च चार, पीपर ( पीपली ) एक- तीनो वस्तुओं को 60 ग्राम पानी के साथ बारीक़ पीसकर दस ग्राम मिश्री मिलाकर नित्य सवेरे खाली पेट रोगी को पिलायें तो महीनो का ठहरा हुआ जीर्ण ज्वर ठीक हो जाता है।
आवश्यकता अनुसार दो-तीन सप्ताह पिलायें। विकल्प प्रात: सायं दूध में दो छोटी पीपल डालकर ओटायें और फिर पीपल निकालकर दूध का मिश्री के साथ सेवन करें तो उस दूध में पीपल के औषध गुण आ जाते है तथा वह सब प्रकार के जीर्ण-ज्वरो में हितकारी सिद्ध होता है। दूध में लोहा का आभाव होता है। इसलिए दूध में छोटी पीपर डालकर पकाने से दूध में कैल्शियम और लोह की मात्रा बड़ जाती है।
0 comments: