
जब से योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया, तभी से सेक्युलर तत्वों ने इसका विरोध शुरू कर दिया
पर दैनिक भारत ने अपने पाठकों को पुरे विश्वास से बताया था की
योगी जी यूपी के ही नहीं बल्कि पुरे देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री साबित होंगे
और योगी जी ने शपथ लेने के बाद से ही जिस स्पीड में काम करना शुरू कर दिया, वो देखने लायक है
और आज एक और बड़ा और धाकड़ फैसला लिया गया है
दरअसल योगी जी आज एक सरकारी कार्यलय में पहुंचे जहाँ पर सीढ़ी और दीवारों पर पान के पीक से गन्दगी का ढेर लगा हुआ था
योगी जी ने वहां अधिकारियों को फटकार लगायी, और पुरे प्रदेश में इसी के साथ उन्होंने सरकारी दरफतों में पान और गुटके पर बैन लगा दिया, आज के बाद कोई भी सरकारी दफ्तरों में पान गुटका खाते दिखा तो
उसपर दण्डनात्मक कारवाही के भी निर्देश दे दिया
आपको बता दें की, यूपी ही नहीं देश भर के सरकारी दफ्तरों का यही हाल है
बाबु, और अन्य कर्मचारी और लोग, सरकारी दफ्तरों की सीढ़ियों को, दीवारों को गन्दा कर देते है, ये लोग अपने घरों में ऐसा नहीं करते पर सरकारी दफ्तरों को गन्दा कर देते है
प्राइवेट कंपनियों और दफ्तरों में ऐसे दृश्य नहीं दीखते, पर सरकारी दफ्तरों में ऐसे दृश्य बड़ी ही आम सी चीज है, और इसपर योगी जी ने एक ही झटके में कड़ी कारवाही करते हुए
सारे दफ्तरों में पान गुटके पर रोक ही लगा दी
सच में मोदी देश बदल रहे है, और योगी ने अब प्रदेश बदलना शुरू कर दिया है
इसी तरह आएंगे हमारे देश के अच्छे दिन
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: