
अफगानिस्तान के 18 वर्षीय स्पिनर राशिद इसलिए काफी खुश हैं कि उन्हें आईपीएल में युवराज सिंह जैसे धुरंधर के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम में साथ रहने का मौका मिलेगा. आईपीएल-10 में राशिद खान को सनराजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है. वैसे अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी भी इस बार आईपीएल में उतरेंगे. जिनको हैदराबाद ने ही 30 लाख रुपए में खरीदा है.
वैसे राशिद खान और मोहम्मद नबी पिछले महीने हुई आईपीएल की नीलामी में इस टूर्नामेंट में खेलने वाले पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ी हैं. राशिद ने कहा कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. आईपीएल की नीलामी के बाद मैने बहुत मेहनत की है. लेग स्पिनर राशिद का कहना है कि मेरे लिए पिछले तीन महीने काफी बेहतरीन रहे हैं. मैंने इस दौरान बहुत कुछ सीखा है.
राशिद खान ने कहा कि मैं युवराज से मिलने को लेकर काफी उत्साहित हुं. मुझे वास्तव में उनकी आक्रामक शैली बड़ी पसंद आती है. उम्मीद है कि मुझे उनके साथ समय बिताने और उनसे क्रिकेट के बारे में सीखने का मौका मिलेगा. राशीद ने बताया कि उन्होंने "घरेलू मैदान" ग्रैटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयरलैंड के खिलाफ टी 20 मैच में नौ गेंदों में पांच विकेट लिए थे. उसके एक हफ्ते बाद उन्होंने आयरलैंड टीम के ही खिलाफ 43 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.
आईपीएल 5 अप्रैल से शुरु हो रहा है. राशिद ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं युवराज सिंह, केन विलियम्सन, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों के साथ एक ड्रेसिंग रूम में एक साथ रहुंगा. उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी विश्वास नहीं होता कि मैं उन खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा जिनको मैंने बचपमन में टेलीविजन पर देखा है. टॉम मूडी, वीवीएस लक्ष्मण और मुथैया मुरलीधरन जैसे पूर्व खिलाड़ियों का साथ भी मेरे लिए खास होगा. ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: