
महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक मंगल लोढा ने मांग करि है की, सरकार जल्द से जल्द मुम्बई स्तिथि जिन्नाह हाउस तोड़कर वहां कोई मंदिर या फिर महाराष्ट्र भवन का निर्माण करे
मंगल लोढा का कहना है की, आज गुड़ी पड़वा यानि हिन्दू नववर्ष का दिन है, और जिन्नाह हाउस को तोड़ने का फैसला आज के दिन लिया जाये तो ये बहुत ही शुभ होगा
बता दें की मुम्बई में आज भी जिन्नाह का घर मौजूद है, जो 1936 में जिन्नाह ने 2 लाख रुपए में बनवाया था
और इसी घर से भारत विरोधी हरकत की शुरुवात की गयी थी
भारत को तोड़ने के लिए इसी घर में जिन्नाह अन्य जिहादियों के साथ मीटिंग किया करता था

1947 के बाद जिन्नाह मुम्बई से कराची चला गया, तब से ये जिन्नाह हाउस बंद ही रहा, इसका मालिकाना हक अभी भारत सरकार के पास है, इसे फिलहाल साउथ कोर्ट के नाम से भी जाना जाता है
अब इस कलंक की निशानी को तोड़ने की मांग हो चुकी है, जिसका हर राष्ट्रवादी को समर्थन करना चाहिए
चूँकि ये जिन्नाह हाउस अपने ज़माने में भारत विरोधी गतिविधियों का अड्डा रहा है
0 comments: