loading...

अखिलेश यादव के बुरे दिनों की शुरुवात : योगी जी ने मंगवाया 1-1 पैसे का हिसाब


सोमवार को योगी गोमती रिवर फ्रंट गए जहां उन्होंने गोमती की हालत देख अधिकारियों की लगाई क्लास !

यूपी में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन में है.इसी बीच योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोमती रिवर फ्रंट भी गए. वहां उन्होंने रिवर फ्रंट का मुआयना किया और साथ ही गोमती नदी की सफाई का जायजा भी लिया. इस दौरान योगी ने रिवर फ्रंट की मीटिंग में अधिकारियों और योजना से जुड़े लोगों की खूब क्लास लगाई.

योगी ने पूछा गोमती का पानी क्यों गंदा है? इसके लिए जिम्मेदार कौन है? रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट में 6 किलोमीटर नदी को 3 मीटर गहराई में गहरा किया गया है, वह कहां है? क्या ये सिर्फ कागज पर किया गया? नदी से इतनी मिट्टी निकली तो फेंकी कहां गई? गोमती को कितना गहरा किया गया?

योगी ने गन्ना किसानों से लेकर नवरात्र पर साफ सफाई और सुरक्षा तक पर कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिस को सख्त संदेश दिया है कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी जी ने पुरे प्रोजेक्ट की फाइल मंगवाई है, जिसमे 1-1 पैसे का हिसाब हो 
बता दें की इस प्रोजेक्ट को अखिलेश यादव ने शुरू करवाया था और इसमें कई हज़ार करोड़ रुपए लगाए गए, पर आज भी प्रोजेक्ट की हालत ख़राब 
है जिस से पता चलता है की कितना भ्रष्टाचार हुआ है, अब योगी जी ने फाइल मंगवाई है, जिसकी आंच पूर्व मुख्यमंत्री तक भी आ सकती है 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: