पूरे भारतवर्ष में इस समय चैत्र मास के नवरात्रों के पावन दिन चल रहे हैं| ये नवरात्र एक हिन्दू के लिए जितने ख़ास होते हैं उतनी ही इनकी मान्यता भी है| ऐसे में ये बात भी हर कोई जानता है कि कैसे इन 9 दिनों में माँ शक्ति की पूजा उपासना में लीन हमारे पीएम मोदी कठिन तप करते हैं| पीएम मोदी महज़ पानी पी कर नवरात्र के व्रत को रखते हैं| यहाँ तक कि जब पीएम मोदी इन्ही नवरात्रों के व्रत के दौरान अमेरिका गए हुए थे वहां भी उन्होंने सिर्फ और सिर्फ पानी पी कर ही गुजारा किया था|
पीएम मोदी को करीब से जानने वाले तो ये तक बताते हैं कि पीएम मोदी पिछले 40 सालों से ये नवरात्र के व्रत पूरी श्रद्धा और मन से रखते आये हैं| जितनी ये बात सच है कि पीएम मोदी शिद्दत से देश के लिए काम कर रहे हैं उतनी ही शिद्दत से देश के कुछ लोग उन्हें जनता और दुनिया की नज़र में नीचा दिखाने में जुटे हुए हैं| 

ऐसा ही एक मामला है इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल पीएम मोदी की एक वायरल तस्वीर का| पीएम मोदी की इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही हडकंप मच गया था| दरअसल मीडिया में वायरल इन तस्वीरों में पीएम मोदी नॉन-वेज खाते दिख रहे हैं| 

अब ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि जो शख्स नॉन-वेज चीज़ों को हाथ तक नही लगाता वो भला उसे खायेगा क्यों? यानी की इस तस्वीर की सच्चाई इस वक़्त जानना बहुत ही ज़रूरी हो चुका है| सोशल मीडिया पर जैसे ही ये तस्वीर आई लोगों ने बिना सोचे समझे उसे आगे फॉरवर्ड करना शुरू कर दिया लेकिन आपको ये जानकर बड़ा झटका लग सकता है कि दरअसल इन तस्वीरों के पीछे देश की एक बड़ी पार्टी का हाथ है| 

जी हाँ दरअसल इस तस्वीर के जरिये जनता को गुमराह करने के पीछे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का हाथ बताया जा रहा है| इस वायरल तस्वीर के नीचे लिखा है कि, “Modijee आप खाए तो अच्छा हम खाए तो पाकिस्तान जाए| मानवर (मान्यवर) देश को बताएनगे आप क्या खा रहे है।” यहाँ पर एक बात तो तय है मोदी सरकार के आने के बाद जो कड़े फैसले लिए गए हैं वो किसी भी विपक्षी पार्टी के गले नहीं उतर रहे हैं| अब हाल ही में लिया गया अवैध बूचड़खानों पर लगाया गया प्रतिबन्ध का ही उदाहारण ले लीजिये और शायद इन्ही कड़े नियमों और कानूनों की ही भड़ास निकलने के लिए ये लोग इस तरह के काम कर रहे हैं| 

ऐसे में अब हम आपको यहाँ इन वायरल तस्वीरों का भी सच बताने जा रहे है| दरअसल जिन फोटो को फोटोशॉप करके पीएम मोदी को नीचा दिखाने की साज़िश रची गयी हैं वो दरअसल गुजरात के एक इवेंट की फोटो हैं| नीचे देखिये पीएम मोदी की वो असली फोटो जिन्हें गलत तरीके से जनता को परोस कर पीएम मोदी की छवि धूमिल करने की रची गयी थी साज़िश| 

0 comments: