
एक तीन तलाक़ पिडिता ने जब अपना दुखड़ा रोया तो मौलाना उसका दुखड़ा सुनने को भी तैयार नहीं हुआ उसके बाद अंजना ओम् कश्यप का पारा गरम हो गया और उन्होंने मौलाना को दो टूक कह दिया अरे आप तो इंसान भी नहीं हो ।
हालत देख लो भारत के मुस्लिम मौलनाओं की और दर्द ख़ुद सुन लो मुस्लिम बहनों के मुँह से अगर अभी भी आपका ख़ून ना खोले तो समझ लीजिएगा आप भी इंसान नहीं हैं , इस देश में धर्म के नाम पर ये कैसा नाटक चल रहा है , ये कैसा ड्रामा चल रहा है , ज़िंदा इंसानों की ज़िंदगी से ये कैसा खिलवाड़ ?
देखें विडियो और अपने विचार ज़रूर दीजिए क्यूँकि हम सब लोगों में एक भाई भी हैं , एक पिता भी हैं , एक माँ भी हैं , एक पत्नी भी है , एक बेटी भी है और एक बेटा भी । हम आख़िर कैसा समाज चाहते हैं ?
ये कट्टरपंथी महिलाओं को बस सम्भोग और मौज मस्ती की चीज समझते है
तभी इनके दिलों में महिलाओ के प्रति इतनी नफरत है, सामने महिला रो रही है, पर इनको तीन तलाक और हलाला को कायम रखना है, ताकि ये हमेशा महिलाओं का शोषण पर शोषण कर सके
और अपनी हलाला की दुकानें चला सके
मजहब के नाम पर महिलाओं का शोषण करने का धंधा बनाया हुआ है कट्टरपंथियों ने
source
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: