नई दिल्ली/कोलंबो: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के कप्तान क्रिकेट इतिहास में ऐसा रन-आउट का शिकार हुआ जिसे शायद वो खुद भी कभी दोबारा नहीं देखना चाहेंगे. 3 मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और श्रीलंकाई टीम को 280 रनों के स्कोर पर रोकने में सफल रहे.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुनुथिलाका और थरंगा ने टीम को 76 रनों की मजबूत शुरूआत दी लेकिन थिलाका और थरंगा जल्दी-जल्दी आउट हो गए इनके आउट होने के बाद टीम के स्कोर को बढ़ा रहे थे लेकिन तभी पारी के 26वें ओवर की पांचवी गेंद पर चांडीमन एक आसान रन लेते हुए क्रीज़ में पहुंचकर भी नहीं पहुंच पाए और रन-आउट हो गए.
चंडीमल रन लेते वक्त बेहद आलसी दिखे और मुश्फिकुर रहीम ने बिना देर किए उन्हें रन-आउट कर दिया.
लेकिन इस तरह का रन-आउट बेहद कम ही मैदान पर देखने को मिलता है.
श्रीलंका की पहली पारी में मेंडिस और परेरा ने सबसे ज्यादा 54 और 52 रन बनाए.
देखें ये दिलचस्प वीडियो:
0 comments: