loading...

मुस्लिम महिलाओं का ऐलान "जो बिगाड़ सके बिगाड़ ले कट्टरपंथी, हम करेंगी योग"

Image result for muslim women yoga

आज भले ही सूर्य नमस्कार को कुछ लोग इस्लाम विरोधी मानते हो लेकिन गुजरात के अहमदाबाद की कुछ मुस्लिम महिलाएं ऐसा बिल्कुल नही मानती है . इस शहर की बहुत सी महिलाएं योगा की ट्रेनिंग ले रही है . 

योग का हिस्सा सूर्य नमस्कार करने से मुस्लिम महिलाओं को कोई आपति नही है . आपको जानकर खुशी होगी की एनजीओ ने यहां पर योगा क्लासेज की शुरुआत की थी और अब तक 32 मुस्लिम महिलाएं इसमें अपना नाम दर्ज करवा चुकी है . अंदाजा लगाया जा रहा है की अभी और महिलाओं की संख्या बढ़ सकती है .

अहमदाबाद के खानपुर इलाके में एक और निजी इमारत में योगा क्लासेज की शुरुआत अगले सप्ताह की जायेगी . कांग्रेस पार्षद अजरा कादरी भी इन क्लासेज में शामिल है . इनका कहना है की योगा भारतीय संस्कृति का हिस्सा है और इसका धर्म से कोई लेना-देना नही है, साथ में कांग्रेस नेता ने ये भी कहा की सूर्य नमस्कार कोई पुजा नही है बल्कि 12 आसनों का योग है .

इस एनजीओ से जुड़ी फरहत जहान सैयद बताती है की योग मुस्लिम महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करता है . इन सब में महत्वपूर्ण बात यह है की हम चाहते है की मुस्लिम महिलाएं सामाजिक बंधनों को तोड़ आगे निकलें . 

फरहत जहान सैयद ने कहा की योग एक विज्ञान है और इसका धर्म से कोई लेना देना नही है . पिछले साल कुछ धर्म गुरुओ की ओर से योग और खास-तौर पर सूर्य नमस्कार का विरोध किया गया था, इसके बाद मामले ने हवा पकड़ ली . धर्म-गुरुओ का कहना था की योग सूर्य-नमस्कार करना गैर-इस्लामिक है, जबकि ऐसा बिलकुल नही है !!
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: