loading...

यूपी के संभल में हिन्दुओ की संख्या कम हुई और उसके बाद हिन्दुओ की हालत ख़राब : सुरेश चव्हाणके





यूपी के संभल में पिछले  दिनों मस्जिद से आवाहन के बाद सांप्रदायिक तनाव फैला था 
यहाँ तक की मुस्लिम महिलाएं भी भीड़ लगाकर दंगा करने निकल गयी थी, मीडिया ने इस खबर को बिलकुल दबा दिया, आज सुदर्शन न्यूज़ ने इस खबर की पुष्टि की और 
सुरेश चव्हाणके ने स्वयं इस मुद्दे पर ख़ास कार्यक्रम किया 

संभल मुस्लिम बहुल इलाका है जहाँ मुस्लिमो को कल्कि धाम बनाने से ऐतराज़ है, और इसी कारण स्थानीय मुस्लिम दंगे तक पर आ गए 
हिन्दू इस इलाके में अल्पसंख्यक है, हिन्दू अपनी ही निजी जमीन पर मंदिर बनाना चाहते थे, जिसका मुसलमानो ने विरोध किया, और हिन्दू  मंदिर नहीं बन पाया 

यहाँ बसपा का पूर्व सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने नेतृत्व में मंदिर निर्माण को रोक दिया गया 
शफीकुर रहमान बर्क ने कहा की, मंदिर बनाई तो संभल को कश्मीर बना देंगे, यहाँ 1 भी हिन्दू नहीं मिलेगा 

सुरेश चव्हाणके इस इसी मुद्दे पर आज खास कार्यक्रम किया 
सुरेश चव्हाणके ने कहा की, संभल में हिन्दू जनसँख्या कम हो चुकी है, और हिन्दू वहां अपनी ही जमीन पर मंदिर नहीं बना पा रहा 

सुरेश चव्हाणके ने कहा की, संभल के सामने तो कैराना के हालात ठीक है 
कैराना से भी बुरा हाल है संभल का, जहाँ हिन्दू महिलाओं का शोषण बहुत ही ज्यादा सामान्य है, ऐसी कोई हिन्दू महिला नहीं जिसके साथ कभी न कभी कोई घटना न हुई हो 

सुरेश चव्हाणके ने कहा की, मीडिया ने संभल के मुद्दे पर बिलकुल चुप्पी साधी हुई है 
पर संभल में जो कट्टरपंथी कर रहे है वो वाकई भयानक है, हिन्दू बुरी तरह डरे हुए है, और बस उनको योगी आदित्यनाथ से ही उम्मीद है 

सुरेश चव्हाणके ने बताया की, योगी सरकार आ गयी है, अब हिन्दू थोड़ी हिम्मत कर बोल पा रहे है 
पर अभी भी प्रशासन और स्थानीय अफसर समाजवादी विचारधारा वाले ही है, इसलिए हिन्दुओ का शोषण अबतक बंद नहीं हुआ है 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: