loading...

कुलभूषण जाधव की सजा पर सिंगर अभिजीत का हमला :बोले

Image result for सिंगर अभिजीत
बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाए जाने सवाल उठाया है. उन्होंने कुलभूषण की फांसी रोक जाने की मांग की है. फांसी रोके जाने की मांग के साथ अभिजीत एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है.
अभिजीत ने ट्विटर पर लिखा है. 'अगर पाकिस्तान कुलभूषण को फांसी से नहीं रोकता है तो फिर भारत में जो भी पाकिस्तानी जहां दिखे उसे पेड़ से लटका दो'. यही नहीं, इस मामले को लेकर अभिजीत से बॉलीवुड के कुछ लोगों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर भारत में खोजा जाए तो ज्यादातर पाकिस्तानी भट्ट या जौहर के घर पर मिलेंगे.
View image on Twitter
View image on Twitter
 Follow
abhijeet  @abhijeetsinger
भारत में पाकिस्तानी दिखे तो उनको पेड़ से लटका दो..
you will find them mostly in Bollywood or Bhatt or Johar's house #कुलभूषण_की_फांसी_रोको
इससे पहले पिछले साल जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी बेस हुए आतंकी हमले बाद गायक अभिजीत का विवादित बयान सामने आया था. पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने पर सवाल उठाते हुए अभिजीत ने महेश भट्ट, करण जौहर और सुपरस्टार खान्स को दलाल तक कह दिया था. हालांकि अभिजीत पिछले कुछ सालों से लगातार पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और संगीतकारों का विरोध करते आए हैं.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की अदालत ने कुलभूषण जाधव को सज़ा-ए-मौत सुनाई है. भारत ने पाकिस्तानी कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया है. विदेश मंत्रालय ने पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया. जाधव पर पाकिस्तान में रॉ के लिए काम करने का आरोप लगा था. उनको 3 मार्च, 2016 को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: