loading...

वंदे मातरम बजा ही था कि कुर्सी पटककर माइक फेंक दी, गालियां देने लगा मोहम्मद अख्तर


अख्तर को जनता ने संवैधानिक रूप से चुना था. अख्तर एक पार्षद थे और संविधान की शपथ ले कर राष्ट्र ध्वज , राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत आदि के पूरे सम्मान की बात करते थे. फिर अचानक ही ना जाने ऐसा क्या हुआ कि उन्हें भारत के राष्ट्रगीत से हो गयी इतनी नफरत . 

मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर का है जहाँ नगर निगम की मीटिंग चल रही थी. मीटिंग में ही गोरखपुर की महापौर डा. सत्या पांडेय जी द्वारा वंदेमातरम गाने गाने का प्रस्ताव किया गया जिसके बाद वहां मौजूद मुस्लिम पार्षद उबल पड़े. 2 शब्दों का वन्देमातरम ना कहने वाले मुस्लिम पार्षदों ने लंबे लबे नारे चीख चीख कर लगाए .  

मुस्लिम मार्षदों के इस प्रकार से चीखने चिल्लाने और महापौर की कुर्सी तक चले जाता देख वहां मौजूद भाजपा पार्षद भी लामबंद हो गए और बैठक में ही वन्देमातरम का उद्घोष करने लगे . 

जनता के लिए राहत की बात ये रही कि मुस्लिम पार्षदों द्वारा बरपाये गए इस हंगामे के पहले नगर निगम का वर्ष 2017-18 का 252 करोड़ का बजट सर्वसम्मत से पारित हो चुका था .   

नगर निगम बोर्ड की बैठक एक अप्रैल को बजट को मंजूरी देने के लिए बुलायी गयी थी जिसमे मुस्लिम पार्षदों ने राष्ट्रगीत वन्देमातरम को ही विवाद का मुद्दा बना डाला । बजट मंजूर होने के बाद महापौर डा. सत्या पांडेय जी ने सभी पार्षदों को एक साथ वंदेमातरम गाने के लिए बुलाया. महापौर सत्या पांडेय जी के इस आवेदन पर पार्षद जियाउल इस्लाम, मोहम्मद अख्तर, हाजी शकील अख्तर ने अपने तेवर गर्म कर लिए और बैठक में ही इसका विरोध शुर कर दिया .

अजीब आरोप लगाते हुए मुस्लिम पार्षदों ने महापौर पर ही आरोप लगा दिया कि राष्ट्रगीत गाने से  नई परम्परा शुरू होगी और राष्ट्रगीत गाने की ये परंपरा यहाँ का माहौल बिगाड़ने के लिए काफी होगी . हद तो तब हो गयी जब इतने से भी न मानने के बाद जियाउल इस्लाम, मोहम्मद अख्तर, हाजी शकील अख्तर महापौर सत्याजी की कुर्सी तक पहुंच गए । 

राष्ट्रगीत का अपमान और महापौर के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को ना सहन कर पाने के कारण इसी हंगामे के बीच भाजपा पार्षद रणंजय सिंह जुगनू, पिंटू गौड़, रविन्द्र सिंह, राजेश जायसवाल आदि महापौर के पक्ष में खड़े हो गए और बैठक में ही वंदेमातरम गाने लगे . राष्ट्रगीत वन्देमातरम सुनते ही आक्रोश की सीमा पारकर चुके इलाहीबाग के पार्षद मो. अख्तर ने अपनी हद को पार करते हुए बैठक में ही कुर्सी पटक दी और माइक फेंक दिया .

विरोध सिर्फ वन्देमातरम का ही नही बल्कि योगी आदित्यनाथ का भी किया गया इन मुस्लिम पार्षदों द्वारा किया गया . हालात ये थे कि इन पार्षदों ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देना भी ठीक नहीं समझा जिसका प्रस्ताव बैठक में रखा गया था . इस पार्षदों ने योगी को बधाई देने के मुद्दे पर भी मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद और अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा लगाया. 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: