loading...

भारतीय सूफी मौलवियों ने की पूरे देश में बीफ बैन की मांग ...


नई दिल्ली (4 अप्रैल): अजमेर की प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जुटे सूफी मौलवियों ने  एक स्वर से देश भर में सभी तरह के बीफ पर बैन लगाने की मांग की।गोमांस खाने, बेचने और ले जाने के आरोपों को लेकर मुस्लिम युवाओं के उत्पीड़न से निपटने को लेकर मौलवियों ने कहा कि बीफ पर पूरे देश में रोक लगनी चाहिए। सूफी मौलवियों ने कहा कि बीफ के चलते देश के हिंदुओं और मुसलमानों के बीच सौहार्द्र में कमी आ रही है।

 अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल अबेदीन अली खान ने 12वीं शताब्दी की इस दरगाह पर आयोजित 805वें उर्स के समापन के मौके पर जारी बयान में यह बीफ पर बैन लगाने की मांग की।सूफी मौलवियों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी को करोड़ों मुसलमानों को राहत देते हुए इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए और बीफ को बैन करने के लिए अध्यादेश पारित होना चाहिए। दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के अलावा कर्नाटक के गुलबर्गा शरीफ, आध्र प्रदेश के हलकट्टा शरीफ और नगौर, बरेली, कलियार, भागलपुर, जयपुर और फुलवारी जैसी दरगाहों के मौलवियों ने भी इस मांग का समर्थन किया है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: