
नई दिल्ली(8 अप्रैल): उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार योग को स्कूली पाठयक्रम में शामिल करने जा रही है। योगी सरकार के इस फैसले पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि इंसान के विकास योग सबसे अच्छा माध्यम है। रामदेव ने कहा मुझे लगता है यूपी सरकार ने अच्छी शुरुआत की है। बाकी राज्यों को ये नीति अपनानी चाहिए। बता दें उत्तर प्रदेश के डेप्यूटी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि सरकार का मानना है कि योग को शिक्षा का अनिवार्य हिस्सा बनाकर पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए।
शर्मा ने कहा, 'लोग संशय पैदा करने की कोशिश करते हैं लेकिन योग ना तो हिन्दुओं का है, ना मुसलमानों, सिखों या ईसाइयों का है...अगर स्कूली बच्चे योग करते हैं तो इसमें गलत क्या है...योग के स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए सभी को इसे करना चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'मैंने योग को जन्म नहीं दिया। यह सारी दुनिया में प्रचलित है और जन कल्याण के लिए हमारे संतों द्वारा प्रदत्त परंपरा है। स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए यह संतों से मिला है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: