
केजरीवाल मुझे गिरफ्तार करके दिखाए, रजत शर्मा ने दी खुली चुनौती !!
केजरीवाल के कैसे हाल है ये तो सभी जानते है . केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री है, लेकिन वहां के लोग उनसे बिल्कुल खुश नही है . केजरीवाल ने दिल्ली में बिल्कुल भी काम नही कराए है जिसके बारे में उसके विधायको ने ही खुलासा किया था . केजरीवाल के विधायक भी उससे बिल्कुल खुश नही है . सुनने में आया था की केजरीवाल के कुछ विधायको ने पार्टी छोड़ दी है .
आज हम आपको एक विडियो दिखाने जा रहे है जिसमें रजत शर्मा एक सभा को संबोदित कर रहे है . यहाँ पर कुछ बच्चे भी इनको सुन रहे थे . रजत आईटी से सम्बन्धित कुछ बात कर रहे थे . रजत ने बताया की जब केजरीवाल आपकी अदालत में आया तो उससे कुछ सवाल पूछे जिन्हें सुन वो नाराज हो गये, केजरीवाल ने बताया की हम जो उम्मीदवार चुनते है उनकी चुनने का हमारा अलग तरीका है . इस तरीके के बारे में आप भी नही जानते होगे .
विडियो में आप भी देखिये की रजत शर्मा के पूछे गये सवालों का केजरीवाल ने क्या-क्या जवाब दिए … देखे विडियो !!
0 comments: