
धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने संभल से एक निजी चैनल के सीएमडी को गिरफ्तार किया. चैनल के सीएमडी के सुरेश चव्हाण एक कार्यक्रम के लिए संभल जा रहे थे, लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया.
सीएमडी के खिलाफ बीते 10 अप्रैल को संभल पुलिस ने आईपीसी की धारा 153ए(1), 505बी/295ए और केबिल टेलिविजन नेटवर्क एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार संभल पुलिस ने चव्हाण की गिरफ्तारी में मदद मांगी थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.
Followयूपी पोलिस ने मेरे सुरक्षा का हवाला देकर मुझे लखनऊ से दिल्ली जाने से एयर पोर्ट पर रोक लिया है। कल मेरा #Sambhal जाने कार्यक्रम है।
भावनायें आहत करने का आरोपदरअसल, सुदर्शन चैनल के कार्यक्रम बिंदास बोल कार्यक्रम में दो समुदायों के बीच लड़ाई की स्थिति पैदा करने वाले कई बयान और तथ्य दिखाने का आरोप है, साथ ही लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप भी है. चैनल पर यह कार्यक्रम 6,7 और 8 अप्रैल को प्रसारित हुए थे. चैनल पर प्रसारण के बाद शो का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा था.
शिकायत पर हुई कार्रवाईसंभल पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर उन पर कार्रवाई की गई. वीडियो की जांच होने के बाद चैनल के सीएमडी सुरेश चव्हाण समेत संभल निवासी इतरत हुसैन बाबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: