loading...

जिस रामसेतु को तोड़ रहे थे सेक्युलर, उसी से प्रेरणा लेकर अमरीका ने बनाया है ये पुल


अमेरिका में द ग्रेट साल्ट लेक पर के बीच के बीच बैरियर बना कर रेलवे लाइन बना है उसके डिजाइन की प्रेरणा नासा ने राम सेतु से ली थी नासा ने इसका डिजाईन S-shaped बनाया है जो पानी पर बने पुल जैसे रस्ते के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है.

सॉल्ट लेक पर रेलवे लाइन बनाने वाली कंपनी यूनियन पेसिफिक ने कहा था कि जब उसने नासा की मदद ली तब एक दिन अचानक नासा के एक वैज्ञानिक ने कहा कि हमें हिंदू धर्म में वर्णित रामसेतु से प्रेरणा लेनी चाहिए 

फिर नासा ने अपने सेटेलाइट को राम सेतु के ऊपर फोकस किया और देखा कि पानी की लहरें S -शेप में बने रामसेतु पर किस तरह से रिएक्ट करती है तो नासा के वैज्ञानिक चौक गए कि S- शेप में पानी के अंदर ब्रिज बनाने से ब्रिज को कोई नुकसान नहीं होता और लहरों की ताकत एकदम कम हो जाती है 

फिर नासा ने कहा कि हमें ना कोई रिप्लिका बनानी है ना कोई टेस्ट करना है हमें जीता जागता एक मॉडल मिल गया है हमें रामसेतु से प्रेरणा लेकर के ही इस ब्रिज को बनाना है

आप इस तस्वीर में देखिए एक तरफ ग्रेट साल्टलेक पर बना रेलवे लाइन है दूसरी तरफ रामसेतु है


हमारे इस रामसेतु से अमरीका और नासा प्रेरणा ले रहे है, पर इसी रामसेतु को हमारे देश में सेक्युलर तोडना चाहते थे 
और कांग्रेस ने तो भगवान् राम को भी झूठा बता दिया था 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: