
विश्व की ये सबसे लम्बी मोटरसाइकिल थोड़ी बहुत नहीं, पूरे 26.29 मीटर यानी 86 फीट 3 इंच लम्बी है! गुजरात के रहने वाले भरत सिंह परमार ने इस मोटर साइकिल का निर्माण किया है।
वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग क्या कुछ नही कर गुजरते कुछ ऐसा ही किया इस शख्स ने। इस भारतीय युवक ने इतनी लम्बी मोटरसाइकिल बना डाली कि जितनी लम्बी तो बसें भी नहीं होती।
जी हाँ, विश्व की ये सबसे लम्बी मोटरसाइकिल थोड़ी बहुत नहीं, पूरे 26.29 मीटर यानी 86 फीट 3 इंच लम्बी है!
गुजरात के रहने वाले भरत सिंह परमार ने इस मोटर साइकिल का निर्माण किया है। गिनीज बुक
की टीम ने जामनगर में 22 जनवरी 2014 को इस मोटरसाइकिल का परीक्षण किया था, जहां भरत सिंह ने इसे चलाकर भी दिखाया। इसके बाद इसे आधिकारिक रूप से विश्व कि सबसे लम्बी मोटरसाइकिल के रूप में मान्यता दे दी गई।
इससे पहले जो मोटरसाइकिल दुनिया की सबसे लम्बी मोटर साइकिल मानी जाती थी वो भरत की मोटरसाइकिल की तुलना में 13 फीट छोटी थी।
 
 Like Our Facebook Fan Page
Like Our Facebook Fan Page Subscribe For Free Email Updates
Subscribe For Free Email Updates
 
 
0 comments: