
भारत में इन दिनों तीन तलाक और हलाला का मुद्दा गरमाया हुआ है
जब भी हलाला को ख़त्म करने की बात आती है, सबसे ज्यादा मुस्लिम धर्मगुरु ही भडकते है, और ऐसा इसलिए है क्योंकि, हलाला करने का काम ये मुस्लिम धर्मगुरु ही करते है, और ये किसी भी कीमत पर नहीं चाहते की तीन तलाक और हलाला ख़त्म हो, वरना ये महिलाओं का शोषण कैसे करेंगे
पाकिस्तान में तीन तलाक और हलाला वैसे तो कानूनन ख़त्म हो चूका है, पर अब भी धड़ल्ले से ये चलता है, क्योंकि पाकिस्तान में कानून जैसा कुछ नहीं है, वहां केवल इस्लाम चलता है
देखें एक मुस्लिम महिला क्या कह रही है, कृपया ध्यान से सुनें
महिला की शादी एक शख्स से हुई, 2 बच्चे हुए
महिला नौकरी करना चाहती थी, इसी को लेकर पति ने तीन तलाक दे दिया, फिर दोनों ने फिर से शादी का सोचा क्योंकि दोनों के 2 बच्चे थे
तो शोहर गया मुफ़्ती के पास, मुफ़्ती बोला की हलाला के अलावा कोई चारा नहीं है, किसी से शादी करा लो और हलाला के बाद फिर उस से तलाक लेना फिर निकाह कर लेना
इसके बाद शोहर बोला की इसके अलावा कोई उपाय बता दो, तो मुफ़्ती फटाक से बोला की
अपनी बेगम को 2-3 दिन मेरे पास छोड़ दो मैं हलाला कर दूंगा
बता दें की भारत का भी यही हाल है, ये मुफ़्ती मौलवी इमाम ही हलाला कर रहे है
और बड़े पैमाने पर महिलाओं से संबंध ये इस्लाम के नाम पर बना रहे है, इसी कारण ये किसी भी कीमत पर तीन तलाक और हलाला ख़त्म नहीं होने देना चाहते, अन्यथा महिलाओं का शोषण मुश्किल हो जायेगा
0 comments: