
मुम्बई : अभिनेता विनोद खन्ना की बहुत कमजोर दिखने वाली तस्वीर वायरल होने और यह अफवाह फैलने के बाद कि वह कैंसर से पीड़ित हैं, अस्पताल प्रशासन ने आज इस पर कुछ भी नहीं कहने का फैसला किया.
खन्ना को 31 मार्च को यहां स्थित सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वह 70 साल के हैं और उन्हें पानी की अत्यंत कमी हो गई है. उन्हें इसके चलते भर्ती कराया गया और हम उनका पानी की कमी होने के लिए इलाज कर रहे हैं. यहां भर्ती कराये जाने से पहले यदि उन्हें कुछ और (बीमारी) है तो हमें इसकी जानकारी नहीं है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अधिक कुछ नहीं कह सकते क्योंकि परिवार ने निजता का अनुरोध किया है. इसके बारे में बात करना उचित नहीं है.’’ अधिकारी ने कहा कि खन्ना पर इलाज का सकारात्मक प्रभाव हो रहा है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘उनकी स्थिति स्थिर है. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. उन पर इलाज का असर हो रहा है. चिंता की कोई बात नहीं है.’’ खन्ना ने अभिनय की शुरूआज 1968 में फिल्म ‘‘मन का मीत’’ से की. उन्होंने इसके साथ ही ‘‘मेरे अपने’’, ‘‘मेरा गांव मेरा देश’’, ‘‘इम्तिहान’’, ‘‘इनकार’’ ‘‘अमर अकबर एंथनी’’, ‘‘लहु के दो रंग’’, ‘‘कुरबानी’’, ‘‘दयावान’’ और ‘‘जुर्म’’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है.
वह आखिरी बार 2015 में शाहरूख खान अभिनीत फिल्म ‘‘दिलवाले’’ में नजर आये थे.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: