
घाटी में हर दिन बढ़ती पत्थरबाजी की घटना से बुरी तरह से नाराज़ जम्मू कश्मीर के DGP ने घाटी के पत्थरबाजों पर ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर सेना के पत्थरबाजों में बुरी तरह से खौफ पैदा हो गया है| आए दिन घाटी में भारतीय सेना और पुलिस के ऊपर कश्मीरी लड़कों द्वारा पत्थरबाजी की घटनाए बहुत ज्यादा आम हो रही हैं जिससे घाटी का पूरा मौहाल खराब हो चुका है|
जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान तीन कश्मीरी युवाओं की मौत के मामले में राज्य के डीजीपी ने एसपी वेद ने युवाओं को घर में ही रहने की सलाह दी है| उन्होंने कहा है कि, “गोलियां किसी को नहीं पहचानती|” उन्होंने एनकाउंटर के दौरान पत्थरबाज़ी करते नौजवानों को घर पर रहने की सलाह दी है। डीजीपी वैद्य ने कहा कि, “आतंकी युवाओं को बहकाकर मुठभेड़ वाली जगहों पर जाने के लिए उकसाते हैं और एनकाउंटर वाली जगह पर जाना आत्महत्या करने जैसा है।” वैद्या ने आगे कहा कि सोशल मीडिया के ज़रिए युवाओं का ब्रेनवॉश किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में पिछले दिनों ऐसा देखने को मिला है जब आतंकवादियो से एनकाउंटर के समय लोगों ने घटना वाले स्थान पर इकठ्ठा होकर पत्थरबाज़ी शुरू कर दी। अभी हाल ही में बडगाम के चाडूरा में इस तरह की घटना में तीन युवक मारे गए थे। मारे गए कश्मीरी युवाओं की घटना पर कहा कि गोली ये नहीं देखती है कि सामने कौन आ रहा है और किसे वो मारने जा रही है।
वैद्य के मुताबिक काफी भड़काने के बावजूद सुरक्षा बलों की ओर से कोशिश की जाती रही कि आम नागरिकों को नुकसान न हो। वहीं दूसरी तरफ युवाओं की ओर से सेना को लगातार उकसाया जाता रहा। युवाओं की ओर से सेना पर लगातार पत्थरबाजी की जाती रही।
भारत सरकार ने साफ़-साफ निर्देश जारी किए हुए हैं कि अब इन पत्थरबाजों को लेकर किसी तरह का रहम नहीं दिखाया जाए| सेना को मिले इस आदेश के बाद से ही सेना इन देशद्रोहियों को अपने हिसाब से जवाब दे रही है अभी दो दिन पहले ही भारतीय सेना आंतकियों के साथ मुठभेड़ कर रही थी उसी दौरान सेना पर घाटी के युवाओं ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए जिसके बाद सेना की तरफ से जवाब दिया गया जिसमे 3 पत्थरबाजों की मौत हुई थी|
इन मौतों के बाद घाटी में अलगाववादियों की और से बंद का एलान किया गया था| जम्मू-कश्मीर डीजीपी ने जो बयान दिया है कि बंदूक से निकली गोली यह नहीं देखती कि वह किसे लगेगी,वो देखा जाए एक तरह से DGP ने साफ़ संदेश दे दिया है पत्थरबाजों को सामने आओगे तो मौत पक्की है|
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: