नई दिल्ली: यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में किसानों की कर्ज माफी का फैसला होगा. यूपी सरकार अपने संसाधनों से कर्ज चुकाएगी. यूपी में किसानों की कर्जमाफी को लेकर कल शाम 5 बजे योगी सरकार फैसला ले सकती है. बीजेपी ने यूपी में सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया था.
फिलहाल किसानों को कर्जमाफी का इंतजार है. बता दें कि योगी सरकार बनने के 17 वें दिन यानि कल पहली कैबिनेट बैठक में ही कर्जमाफी का एलान हो सकता है. क्योंकि बीजेपी ने यूपी चुनाव के दौरान पहली कैबिनेट की बैठक के दिन ही किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया था.
बता दें कि संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ये साफ कर चुके हैं कि अगर कोई राज्य सरकार चाहे तो किसानों के कर्ज माफ कर सकती है लेकिन केंद्र सरकार इसमें मदद नहीं करेगी.
ऐसे में किसानों की कर्जमाफी का पूरा दारोमदार यूपी सरकार पर ही है. बता दें कि
– उत्तर प्रदेश में कुल 2 करोड़ 33 लाख किसान हैं
– इनमें से 1 करोड़ 83 लाख सीमांत और लगभग 20 लाख लघु किसान हैं
– बीजेपी के वादे के मुताबिक कर्जमाफी का फायदा सीमांत और लघु किसानों को मिलेगा
– यूपी में किसानों पर करीब 36 हजार करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है
– उत्तर प्रदेश में कुल 2 करोड़ 33 लाख किसान हैं
– इनमें से 1 करोड़ 83 लाख सीमांत और लगभग 20 लाख लघु किसान हैं
– बीजेपी के वादे के मुताबिक कर्जमाफी का फायदा सीमांत और लघु किसानों को मिलेगा
– यूपी में किसानों पर करीब 36 हजार करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है
ऐसे में ये सवाल अपनी जगह है कि इतने पैसे कहां से आएंगे, लेकिन योगी सरकार कह चुकी है कि जो भी वादे किए गए हैं उन्हें पूरा करने के लिए वो कृतसंकल्प है.
0 comments: