यूपी विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्त के बाद यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव लगातार अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं. वहीं अपर्णा योगी आदित्यनाथ से अपनी मुलाकातों की वजह से भी चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि राज्य में बीजेपी को मिली जीत के बाद से अबतक वो चार बार सीएम योगी से सार्वजनिक तौर पर मिल चुकी हैं.
खास बातचीत करते हुए भी अपर्णा ने बार-बार योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने एंटी रोमियो दल को सही बताया और योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनने के लिए बधाई दी. पढ़िए पूरी बातचीत:
'योगी जी को पहले ही से हमारे काम के बारे में मालूम है'
मेरा जो जीवों के प्रति प्रेम है मेरे पति का जो प्रेम है उसको बढ़ाने का हमने हमेशा काम किया है. सोशल मीडिया को इस्तेमाल किया इसी के लिए और जब हम योगी जी के साथ कान्हा उपवन गए तो लोग बेवजह अटकलों को तूल दे रहे हैं. हमलोग हमेशा ज़ाहिर किया अपने सोशल पेज पर जिसके लिए हम लोग जानवरों के वेलफेयर के लिए हम काम करते रहे हैं योगी जी को पहले से ही पता थी ऐसी बात.
मेरा जो जीवों के प्रति प्रेम है मेरे पति का जो प्रेम है उसको बढ़ाने का हमने हमेशा काम किया है. सोशल मीडिया को इस्तेमाल किया इसी के लिए और जब हम योगी जी के साथ कान्हा उपवन गए तो लोग बेवजह अटकलों को तूल दे रहे हैं. हमलोग हमेशा ज़ाहिर किया अपने सोशल पेज पर जिसके लिए हम लोग जानवरों के वेलफेयर के लिए हम काम करते रहे हैं योगी जी को पहले से ही पता थी ऐसी बात.
'मुझे बहुत खुशी है कि वह मुख्यमंत्री बन गए हैं’
योगी जी गौशाला देखने आए इसके लिए मैं उनका कृतज्ञ हूं. वह पहले से ही हमारी गौशाला के बारे में जानते थे. मैं पहले भी गोरखपुर जा चुकी हूं. उस समय महंत अवेद्यनाथ जी का देहांत हो गया था तो मैं उनको श्रद्धांजलि भी देने गई थी. आज मुझे बड़ी खुशी है कि वह मुख्यमंत्री बन गए हैं.
योगी जी गौशाला देखने आए इसके लिए मैं उनका कृतज्ञ हूं. वह पहले से ही हमारी गौशाला के बारे में जानते थे. मैं पहले भी गोरखपुर जा चुकी हूं. उस समय महंत अवेद्यनाथ जी का देहांत हो गया था तो मैं उनको श्रद्धांजलि भी देने गई थी. आज मुझे बड़ी खुशी है कि वह मुख्यमंत्री बन गए हैं.
0 comments: