
पूर्व हिन्दू महासभा और अब हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी ने प्रशांत भूषण पर बयान दिया है
बता दें की कल एंटी रोमियों दल का विरोध करने के लिए प्रशांत भूषण ने भगवान् श्री कृष्ण पर अभद्र टिपण्णी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तो हिन्दू आक्रोशित है पर
सड़क पर हिन्दू नहीं निकले है, इसलिए प्रशांत भूषण भी मजे से खुलेआम घूम रहा है
कमलेश तिवारी वहीँ हैं जिन्होंने पिछले दिनों मोहम्मद पर टिपण्णी की थी तो उनपर रासुका लगा कर 6 महीने तक जेल में रखा गया था, फिलहाल वो जमानत पर हैं
कमलेश तिवारी ने मांग करी है की, प्रशांत भूषण पर तत्काल रासुका लगाया जाये
चूँकि उन्होंने जब मोहम्मद पर टिपण्णी की तो उनपर रासुका लगा, उसी तरह प्रशांत भूषण ने एक धर्म पर अभद्र टिपण्णी की, तो उसी कानून के तहत भूषण पर भी रासुका लगाया जाये
देखें कमलेश तिवारी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये मांग करी है
Followश्रीकृष्ण का अपमान पर प्रँशात पर चुपी क्यो है विदेशी मीडिया चुप सेकुलर चुप पुलिस चुप ऐसा सन्नाटा है जैसे बाप मर.गया हो.
हिँदू बोले रासुका .
बता दें की भारत में अक्सर बताया जाता है की कानून सबके लिए बराबर है, पर ये बात सिर्फ कहने के लिए है
चूँकि कानून हो या कोर्ट बार बार देखा गया है की
हिन्दुओ के लिए और कानून चल रहे वहीँ अन्य मजहबी लोगों के लिए और
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates


0 comments: