सच कहूँ तो यूपी की पब्लिक सदियों से जंगलराज में रहने की आदी हो चुकी है .. योगी जी के सुधारो से मुझे डर लगता है की कल्याण सिंह की तरह यूपी की भ्रष्ट चोर जनता उब न जाए ...
पुरे भारत में मै अब तक सबसे श्रेष्ठ मुख्यमंत्री आदरनीय कल्याण सिंह जी को मानता हूँ .. यहाँ तक की नरेंद्र मोदी और कल्याण सिंह के मुख्यमंत्री काल की तुलना की जाए तो कल्याण सिंह कई गुना आगे होंगे ...
कल्याण सिंह ने सेल्स टैक्स चोरो के खिलाफ बेहद बड़ा अभियान चलाया था .. यूपी में मिठाई पनीर आदि बेचने वाले कभी बिल नही देते थे .. उन्होंने पब्लिक से अपील किया की एक किलो या ज्यादा मिठाई या पनीर लेने पर बिल जरुर ले .. फिर उस बिल नंम्बर जिला के सेल्स टैक्स विभाग में दर्ज करवाए ..हर हप्ते लकी ड्रा में इनाम मिलते थे .. और जो व्यापारी बिल न दे उसके लिए शिकायत नम्बर जारी किये गये थे .. इस कदम से यूपी सरकार की आमदनी तो खूब बढ़ी लेकिन व्यापारी वर्ग बीजेपी से नाराज हो गया ...
पहली बार देश में परिक्षा में नकल को संघीय अपराध यानी राज्य के प्रति किया गया अपराध कल्याण सिंह ने बनाया था .. इस कड़े कानून से यूपी में बेहद सख्त माहौल में बोर्ड की परिक्षाये हुई .. और नकल करके वाले छात्रों को जेल भेजा गया .. कई टीचर, प्रिंसिपल, पुलिसकर्मी होमगार्ड नकल कराने के आरोप में जेल गये ...
सरकारी डाक्टरों की निजी प्रैक्टिस पूरी तरह बंद कर दी गयी .. सरकारी अध्यापक कोचिंग या ट्युसन नही पढ़ा सकते थे ... हजारो ऐसे टीचर नौकरी से बर्खास्त कर दिए गये जो कोचिंग या ट्युसन पढाते पकड़े गये थे ..
उन्होंने देश में पहली बार एसटीएफ का गठन किया था .. यानी चुनिन्दा जांबाज ईमानदार पुलिसवालों को मिलाकर एक टास्कफोर्स बनाई जिसका कार्यक्षेत्र पूरा यूपी था .. उन्होंने अपराधियों की टॉप टेन ग्रेड बनाई .. यानी प्रदेश के टॉप टेन अपराधी .. फिर जिले के .. फिर थाने के ... प्रदेश के टॉपटेन अपराधी में से नम्बर वन श्रीप्रकाश शुक्ला का गाजियाबाद में एनकाउन्टर कर दिया गया .. तो नम्बर दो रहे श्रीपति दाड़ी को गोरखपुर में ..
ऐसे कुल बीस खूंखार अपराधियों को एनकाउन्टर में मार डाला गया .. हालत ऐसे हो गये की खुद अपराधी अपनी जमानत केंसल करवाकर जेल चले गये ताकि वो जेल में बच सके ..
खुद कल्याण सिंह हर रोज छापेमारी करते थे ..
फिर राममन्दिर आन्दोलन चला .. उन्होंने छाती ठोंककर कहा की कार सेवक कुछ भी करे उनके उपर न गोली चलेगी न लाठी .. फिर जैसे ही बाबरी मस्जिद गिरा दिया था ..कल्याण सिंह छाती ठोककर मीडिया में आये और कहा की मेरा वायदा पूरा हुआ .. ये रहा मेरा इस्थिपा मै इसे सुबह से जेब में लेकर घूम रहा हूँ ..की कब हम हिन्दुओ पर कलंक की निशानी बाबरी मस्जिद गिरे और मै इस्थिपा दूँ .. मेरा सपना पूरा हुआ .. जय श्री राम .. मै अब राज्यपाल को इस्थिपा देने जा रहा हूँ ...
लेकिन अफ़सोस बाद में यूपी बीजेपी में जबरजस्त गुटबाजी हुई .. गोबिन्दचार्य ने गुटबाजी करवाकर कल्याण सिंह को साइड करवा दिया .. और अटल जी आँखे मूंदकर कल्याण सिंह जैसे बेहद इमानदार व्यक्ति के साथ हो रही नाइंसाफी देखते रहे ..
0 comments: