योगी आदित्यनाथ ने अब अपना चाबुक चला दिया है और इस वजह से पुरे अखिलेश परिवार के साथ साथ सपा पार्टी में हाहाकार मंचा हुआ है.अब सपा राज में हुए घोटालों की पोल खुलने लगी है और इस कड़ी में सबसे पहला आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दे दिया है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवरफ्रंट घोटाले के जांच के आदेश दिए हैं. जांच की रिपोर्ट 45 दिन में देनी होगी. रिवरफ्रंट की न्यायिक जांच को लेकर औपचारिक ऐलान जल्द हो सकता है.
FollowUP CM Yogi Adityanath orders probe into Gomti Riverfront Development project. pic.twitter.com/u4YeCBiSgJ
मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने बड़े बड़े फैसले लेकर सब को हैरत में डाल दिया था.सबसे पहले योगी आदित्यनाथ ने अबैध बुचडखाने बंद करवाए उसके बाद लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियों एक्शन टीम का गठन किया था.लेकिन अब सबसे बड़ा बार योगी जी ने चला है और इसकी चपेट में सीधे तौर पर अखिलेश सरकार है.
पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रिवरफ्रंट गए थे और वहां उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग ली थी और प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों की जमकर क्लास लगाई थी. अधिकारियों से योगी ने पूछा था कि गोमती का पानी क्यों गंदा है? क्या सारे पैसे पत्थरों मे लगा दिए.
प्रोजेक्ट की लागत इतनी ज्यादा क्यों हुई? योगी ने कहा कि प्रोजेक्ट कॉस्ट ज्यादा है इसे संशोधित करें. मई तक गोमती का पानी साफ हो जाना चाहिए. एक साल के भीतर पूरा करें प्रोजेक्ट.
योगी ने पूछा कि रिवरफ्रंट परियोजना में 6 किमी नदी को 3 मीटर गहराई में गहरा किया गया है, लेकिन कागज पर, इतनी मिट्टी निकली तो फेंकी कहां गई? गोमती को कितना गहरा किया गया?
0 comments: