loading...

खस खबर :कश्मीर में विकास की सुरंग, टूरिज्म vs टेररिज्म !पीएम मोदी ने कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को दिये 5 सख्त संदेश

Image result for चेनानी-नाशरी सुरंग के लोकार्पण के मौके पर पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर में 9.2 किलोमीटर लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग के लोकार्पण के मौके पर पीएम मोदी ने जहां कश्मीर को लेकर अपनी भावी रणनीति का संकेत दिया वहीं पाकिस्तान के लिए कश्मीर को लेकर सख्त संदेश भी दिया. पीएम मोदी ने कश्मीर के युवाओं को उज्जवल भविष्य का सपना दिखाया और कहा कि जहां घाटी के कुछ लोग भटके हुए हैं और पत्थरबाजी करते हैं वहीं इसी कश्मीर के कई लोग इन्हीं पत्थरों को तराशकर न सिर्फ कश्मीर बल्कि देश की किस्मत चमका रहे हैं. पीएम की कश्मीर नीति में इस मुद्दे पर परोक्ष युद्ध चला रहे पाकिस्तान के लिए बड़े संदेश छुपे हैं:
1. टूरिज्म vs टेररिज्म
कश्मीर में पाक-प्रायोजित आतंकवाद पर करारा प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर के युवाओं के सामने दो विकल्प हैं. उन्हें टूरिज्म और टेररिज्म में एक चुनना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि इसी कश्मीर में कुछ लोग भटके हुए हैं जो पाकिस्तान के इशारे पर पत्थरबाजी करते हैं और इसी कश्मीर के कई लोग इन्हीं पत्थरों को तराशकर न सिर्फ कश्मीर बल्कि देश की किस्मत चमका रहे हैं. कश्मीर के युवाओं के लिए सरकार काम कर रही है और उन्हें इसमें शामिल होकर न सिर्फ राज्य का बल्कि देश की तस्वीर भी बदलनी है. मोदी ने अपनी स्पष्ट नीति का ऐलान करते हुए कहा कि यहां के युवाओं को टूरिज्म और टेररिज्म में से एक को चुनना होगा.
2. PoK के लोग देखें क्या होता है विकास
पाकिस्तान की नकारात्मक नीतियों और भारत के सकारात्मक काम को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों के जरिए पाकिस्तान को संदेश दिया कि वहां के लोग देखें कि सरकार जम्मू और कश्मीर में किस तरह का विकास कर रही है. पीओके के लोगों को साफ दिखेगा कि जो लोग(पाकिस्तान) उनपर अत्याचार कर रहे हैं उनमें और हममे क्या अंतर है.
3. टूरिज्म इंडस्ट्री को कर दिया तबाह
कश्मीर दौरे में पीएम मोदी का पूरा जोर टूरिज्म इंडस्ट्री पर था. आतंकवाद पर करारा हमला कर मोदी ने कश्मीर के लोगों को ये साफ संदेश दिया कि पाकिस्तान से इशारे पर घाटी में फैलाए जा रहे आतंकवाद से आम लोगों की जिंदगी पर विपरित असर हुआ है. पीएम का जोर इस बात पर था कि कभी पर्यटन उद्योग कश्मीर की पहचान से जुड़ी हुई थी आज पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद ने इसे तबाह कर दिया है. इससे उबरने के लिए युवाओं को आगे आना होगा और पाकिस्तान के चंगुल में फंसे युवाओं को बचाना होगा.
4. हिंसा से कुछ हासिल नहीं होने वाला
मोदी ने पाकिस्तान को साफ किया कि कश्मीर में हिंसा फैलाने की उसकी नीति से किसी को कुछ भी हासिल नहीं होने वाला. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 40 साल में कश्मीर में आतंकवाद के नाम पर काफी खून बह चुका लेकिन किसी को कुछ हासिल नहीं हुआ. पीएम मोदी ने साफ किया कि आगे बढ़ने का एक ही रास्ता है वह है विकास. पीएम ने कहा कि अगर पिछले 40 साल में आतंकवाद से बाधित न होकर कश्मीर में टूरिज्म पर फोकस रहा होता तो आज हालात कुछ और होते.
5. कश्मीरियत-इंसानियत-जम्हूरियत ही रास्ता
कश्मीर पर अपनी नीति का संकेत देने के लिए पीएम मोदी ने फिर अटल बिहारी वाजपेयी के इस नारे का जिक्र किया कि कश्मीरियत-इंसानियत और जम्हूरियत ही आगे का रास्ता दिखाएगी.
रविवार को पीएम मोदी ने चेनानी से नाशिरी के बीच सुरंग परियोजना का लोकार्पण किया. ये देश की सबसे बड़ी सुरंग तो है ही सबसे स्मार्ट सुरंग भी है. इसमें विश्वस्तरीय खूबियां हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. सुरंग के भीतर ऐसे कैमरे लगे हैं जो 360 डिग्री व्यू देते हैं. साथ ही सुरंग में मोबाइल नेटवर्क से लेकर इंटरनेट तक चलता है. यह सुरंग 9.2 किलोमीटर की है, जो जम्मू के उधमपुर जिले के चिनैनी इलाके से शुरू होकर रामबन जिले के नाशरी नाला तक बनाई गई है. करीब तीन सौ किलोमीटर जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर 3720 करोड़ रुपयों की लागत से चिनैनी-नाशरी सुरंग बन कर तैयार हो गई है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: