loading...

MCD चुनाव 2017: आप ने बदली रणनीति ! सभाएं करने बजाय सीधा वोटरों से संवाद पर जोर

Image result for केजरीवाल सरकार
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने विधायकों और नेताओं से सभाओं के बदले वोटरों से सीधा संवाद करने को कहा है. दरअसल पंजाब में मिली हार के बाद एमसीडी का चुनाव केजरीवाल सरकार के लिए अग्निपरीक्षा की तरह है. इसलिए एमसीडी में आम आदमी पार्टी किसी भी सूरत में अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहती है.
दरअसल पहले आप ने दिल्ली भर में सभाएं करने के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की थी. लेकिन अब नई रणनीति के तहत केवल अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, दिलीप पांडे मुख्य तौर पर सभा करेंगे. बड़ी बात ये है कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह बनाने के बावजूद कुमार विश्वास ने अब तक प्रचार आए दूरी बनाई हुई है. आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव में हाउस टैक्स फ्री करने के अपने एलान को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक रणनीति में बदलाव इसलिए हुआ है क्योंकि नगर निगम चुनाव में मुद्दों से ज्यादा व्यक्तिगत संपर्क कारगर होते हैं. पार्टी ने पंजाब के नतीजों से भी सबक लिया है कि सभा में आने वाली भीड़ अनिवार्य तौर पर वोट में तब्दील नहीं होती. हालांकि चर्चा है कि इसके पीछे आप के दूसरी पंक्ति के नेताओं की सभा में भीड़ का जुटना वजह है.
पार्टी के नेताओं ने प्रचार की रणनीति में बदलाव की बात को आधारहीन बताया है. लेकिन हाल-फिलहाल में ही किए गए इस अहम बदलाव की जानकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दी गई है, जहां से ये बात निकल कर सामने आई है. प्रचार के लिए अब बस 10 दिन बचा है. 21 अप्रैल को प्रचार थम जाएगा और 23 अप्रैल को चुनाव है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: