loading...

हरियाणा :मंडप में दूल्हे ने की दहेज मांग,पंचायत ने भी सुनाया अनोखा फरमान...

Image result for मंडप में ही दहेज मांग बैठे दूल्हे राजा
चंडीगढ़ : सालों से दहेज के खिलाफ सरकारें अभियान चला रही हैं. इसे लेकर कानून भी काफी सख्त है और कई लोगों पर कड़ी कार्रवाई भी हुई है. लेकिन, अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो लोभ से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा में सामने आया. लेकिन, इस घटना के एक अनोखा अंत भी हुआ.
इसके बाद दुल्हन के परिवारवालों ने उन दोनों को बंधक बना लिया
दरअसल, दूल्हे और उसके भाई ने मंडप में ही दहेज की मांग कर डाली. इसके बाद दुल्हन के परिवारवालों ने उन दोनों को बंधक बना लिया. वहीं जब मामला पंचायत के पास पहुंचा तो उन दोनों को सजा के तौर पर दुल्हन को जमीन का एक टुकड़ा देने को कहा गया है.
दुल्हे के परिवारवालों ने उसे अभी तक जमीन नहीं दी है
दुल्हन अभी तक अपने नए घर में नहीं गई है, क्योंकि दुल्हे के परिवारवालों ने उसे अभी तक जमीन नहीं दी है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना कल उस समय हुई जब राजस्थान के भरतपुर निवासी दूल्हे फरीद कुरैशी के परिवारवालों ने लड़की वालों से और दहेज की मांग की और उनके खिलाफ कुछ टिप्पणी भी की.
लड़कीवालों ने चार लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया
इसके बाद गुस्साए हुए लड़कीवालों ने चार लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया, जिसमें दूल्हा और दूल्हे का भाई भी शामिल था. प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद पंचायत की बैठक बुलाई गई और लड़की वालों ने लड़केवालों से चार बीघा जमीन दुल्हन के नाम करने को कहा.
शर्त लगायी कि ऐसा होने तक दुल्हन अपने ससुराल नहीं जाएगी
साथ ही शर्त लगायी कि ऐसा होने तक दुल्हन अपने ससुराल नहीं जाएगी. रविवार का दिन होने के कारण सरकारी कार्यालय बंद था, इसलिए कुरैशी से कहा गया कि वह दुल्हन के नाम जमीन कराने तक पंचायत के पास जमानत राशि के रूप में दस लाख रूपये जमा कराए.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: