पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय सेना के जवानों के शवों के साथ बर्बरता की, जिसके बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से बातचीत जारी रखनी चाहिए. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रखनी चाहिए.
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :PM मोदी से आज रक्षा मंत्री जेटली करेगे मुलाकात, देंगे हमले की जानकारी !आर्मी चीफ ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
हालांकि जवानों के साथ बर्बरता की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि निपटने की स्थिति को लेकर केन्द्र को पूरी जिम्मेदारी के साथ समर्थन की जरूरत है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जहां तक कांग्रेस पार्टी की बात है तो हमने अपने सभी पड़ोसियों के साथ बातचीत जारी रखनी होती है क्योंकि अटल जी ने सही कहा था कि हम अपनी नीतियां बदल सकते हैं, लेकिन अपने पडोसी नहीं बदल सकते.
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के द्वारा भारत के दो जवानों को मारने के बाद उनके शवों के साथ की गई बर्बरता की गई थी. जिसके बाद भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तान की दो चौकियों को ध्वस्त किया और पाक के 7 सैनिकों को मार गिराया.
बैंक की वैन पर भी किया था हमला आपको बता दें कि सोमवार को बॉर्डर पर हमले के अलावा दोपहर को जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक नकदी वैन पर हमला कर दिया और पांच पुलिसकर्मियों व एक बैंककर्मी की हत्या कर दी थी. यह घटना कुलगाम के पोमबई गांव में हुई, जब अज्ञात संख्या में आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर बैंक की नकदी वैन को निशाना बनाया था.
0 comments: