भारत-पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के द्वारा भारत के दो जवानों को मारने के बाद उनके शवों के साथ की गई बर्बरता से पूरे देश में गुस्सा है. भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तान की दो चौकियों को ध्वस्त किया और पाक के 7 सैनिकों को मार गिराया. आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने उधमपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
पीएम से मिलेंगे रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री अरुण जेटली पाकिस्तान के हमले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देंगे. जेटली आज सुबह 11 बजे पीएम से इस संबंध में मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में आला आधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
रक्षा मंत्री अरुण जेटली पाकिस्तान के हमले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देंगे. जेटली आज सुबह 11 बजे पीएम से इस संबंध में मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में आला आधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
राजनाथ से मिले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने मंगलवार सुबह दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. वोहरा ने राज्य में कानून व्यवस्था की हालत पर गृहमंत्री से चर्चा की.
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने मंगलवार सुबह दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. वोहरा ने राज्य में कानून व्यवस्था की हालत पर गृहमंत्री से चर्चा की.
यह भी पढ़े -तेलुगु सिनेमा और बॉलीवुड में छिड़ी जंग -फैन जानना चाहते है आखिर "बाहुबली" का धर्म क्या है ?
हमले में शहीद हुए बीएसएफ के जवान प्रेम सागर के भाई ने कहा कि मेरा भाई शहीद हुआ है, हमें इस बात पर गर्व है. उनके भाई ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करना चाहूंगा, कि जैसे पाकिस्तान हमारे जवानों के साथ करता है वैसे ही हम भी उनके साथ करें. उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी 50 वर्षीय प्रेम सागर ने सोमवार सुबह ही अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी, और उन्होंने प्रेमसागर की तबीयत और ब्लड प्रेशर के बारे में पूछा था. लेकिन देर रात पता चला कि वह शहीद हो गये हैं.
यह भी पढ़े -खास खबर :भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब - पाकिस्तानी के 7 सैनिक मारे, 2 चौकियां तबाह, अब सर्जिकल स्ट्राइक-2 की मांग...
बेटियों ने लगाई योगी से गुहार
इसके साथ ही प्रेम सागर की दो बेटियों ने भी पाकिस्तान से बदला लेने की बात कही है. उनकी बेटियों ने गुहार लगाई है कि उनके पिता के ना होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही उनकी देखरेख करें. बेटी सरोज ने अपने पिता की कुर्बानी के बदले पाकिस्तानी सेना के 50 सिर की मांग की.
इसके साथ ही प्रेम सागर की दो बेटियों ने भी पाकिस्तान से बदला लेने की बात कही है. उनकी बेटियों ने गुहार लगाई है कि उनके पिता के ना होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही उनकी देखरेख करें. बेटी सरोज ने अपने पिता की कुर्बानी के बदले पाकिस्तानी सेना के 50 सिर की मांग की.
बैंक की वैन पर भी किया था हमला
आपको बता दें कि सोमवार को बॉर्डर पर हमले के अलावा दोपहर को जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक नकदी वैन पर हमला कर दिया और पांच पुलिसकर्मियों व एक बैंककर्मी की हत्या कर दी थी. यह घटना कुलगाम के पोमबई गांव में हुई, जब अज्ञात संख्या में आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर बैंक की नकदी वैन को निशाना बनाया था.
आपको बता दें कि सोमवार को बॉर्डर पर हमले के अलावा दोपहर को जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक नकदी वैन पर हमला कर दिया और पांच पुलिसकर्मियों व एक बैंककर्मी की हत्या कर दी थी. यह घटना कुलगाम के पोमबई गांव में हुई, जब अज्ञात संख्या में आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर बैंक की नकदी वैन को निशाना बनाया था.
0 comments: