
नई दिल्ली - संयुक्त अरब अमीरात में दुबई पुलिस ने पहली बार रोबोट पुलिस अधिकारी को ड्यूटी पर लगाया है। फिलहाल यह रोबोट पुलिस अधिकारी मॉल्स और पर्यटन स्थलों पर अपनी सेवा दे रहा है। लोग इसके जरिए अपराध की सूचना भी दे सकते हैं। इस रोबोट अफसर के माध्यम से जुर्माना भी भरा जा सकता है। इसके सीने पर लगे टच स्क्रीन से सूचना भी हासिल की जा सकती है। इतना ही नहीं यह रोबोट आंकड़े भी जुटाएगा, जिसे ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक विभाग के साथ शेयर भी किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# दुबई में ऐसी अनूठी शुरुआत करने के बाद दुबई प्रशासन का मानना है कि 2030 तक पुलिस बल में 25 फीसदी रोबोट शामिल किए जाएंगे। हालांकि यह स्पष्ट कर दिया गया है कि रोबोट पुलिस में इंसानों की जगह नहीं लेंगे। उनको अतिरिक्त सेवाओं के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# दुबई पुलिस के स्मार्ट सर्विसेज विभाग के महानिदेशक ब्रिगेडियर खालिद अल रज़ूकी ने बताया कि हम पुलिस अफसरों को इस मशीन के बदले हटाने नहीं जा रहे हैं, लेकिन दुबई की जैसी आबादी बढ़ रही है, हम पुलिस अधिकारियों को सही जगहों पर तैनात करना चाहते हैं ताकि वे शहर की सुरक्षा पर ध्यान दे सकें।
यह भी पढ़े ➩ ➩
➩
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: