
# किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गये मुकाबले में पंजाब ने जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही पंजाब की प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें भी बरकरार है. मैच के दौरान अक्षर पटेल ने क्रिस लिन को रन-आउट किया, जिसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा के द्वारा मनाया गया जश्न देखने वाला था.
यह भी पढ़े -PM मोदी से मुस्लिम नेताओं ने की अपील :बोले -तीन तलाक के मसले पर ना चढ़ने दें राजनीतिक रंग...
# दरअसल, कोलकाता की पारी के 18वें ओवर के दौरान जब क्रिस लिन ने शॉट खेला तो अक्षर पटेल ने गेंद को सीधा विकेटकीपर की ओर फेंका. और क्रिस लिन रन आउट हो गये. जब तक मामला तीसरे अंपायर के पास था, तब तक तो प्रीति थोड़ी चिंता में थी. लेकिन जैसे ही लिन आउट हुए तो प्रीति जिंटा झूम उठीं.
प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार# आपको बता दें कि पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए केकेआर के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा था.168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गवां कर 153 रन ही बना पाई और ये मैच 14 रन से हार गई. कोलकाता की ओर से क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए जबकि सुनील नरेन ने 18 रन बनाए. पंजाब की ओर से राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. अपने 3 ओवर के स्पेल में 31 रन पर 2 विकेट लेकर पंजाब की जीत के हीरो रहे मोहित शर्मा. इस जीत के साथ पंजाब की टीम के 12 अंक हो गए है और उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम है.
0 comments: